दीपावली बाज़ार में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने के लिए नो-व्हीकल ज़ोन, छोटे वाहनों को छूट

धार, अग्निपथ। दीपावली पर्व पर बाज़ार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए, धार पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 20 अक्टूबर तक बाज़ार के मुख्य हिस्सों को नो-व्हीकल ज़ोन घोषित कर दिया है। यातायात थाना प्रभारी प्रेमसिंह ठाकुर ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र यह व्यवस्था पुष्य नक्षत्र से एक दिन पहले, यानी सोमवार से लागू हो गई है।

मुख्य बिंदु:

  • प्रतिबंध: हटवाड़ा से पीपली बाज़ार, राय चौपाटी, नृसिंह चौपाटी, एमजी रोड और जवाहर मार्ग पर फोर-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • छूट: बाइक सहित अन्य छोटे वाहन बाज़ार में आ-जा सकेंगे। इसके अलावा, स्कूली वाहनों और इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस को भी इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।
  • पार्किंग व्यवस्था: ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले चार पहिया वाहनों को मंडी रोड, भोज कन्या स्कूल (भोजशाला के पास) और कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • लोडिंग/शिफ्टिंग: व्यापारियों को लोडिंग वाहन से माल ढुलाई और सामान शिफ्टिंग का कार्य रात्रि में करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दिन में जाम की स्थिति न बने।

पुलिस ने बाज़ार में 13 अलग-अलग प्वाइंट बनाए हैं, जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवान तैनात किए जाएंगे। यह व्यवस्था दीपावली तक जारी रहेगी, ताकि लोग आसानी से खरीदी कर सकें और उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Next Post

जामंदा-भूतिया इलाके से 'रांपी गैंग' का पर्दाफाश, चोरी की 38  मोटरसाइकिलें बरामद

Mon Oct 13 , 2025
चार गिरफ्तार धार, अग्निपथ। धार जिले के जामंदा-भूतिया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट की कई वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखी गई 38 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की और ‘रांपी गैंग’ से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। […]

Breaking News