दुर्घटना में युवा पेंटर की मौत राजघराने का युवराज गंभीर

हादसे

रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। रतलाम रुनिजा रोड पर 19 – 20 जनवरी की रात्रि बालाजी पेट्रोल पंप के समीप सातरुंडा की तरफ से अपनी बाइक से आ रहे 2 युवाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दूसरा घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूनिजा राजघराने का 22 वर्षीय युवराज अरविंद सिंह उर्फ नन्नू बना पिता चंद्रपालसिंह राठौर अपने साथी पेंटर अभिषेक पिता दुर्गेश सिंह सोलंकी उम्र 19 वर्ष के साथ सातरुंडा से रूनिजा की ओर मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स से आ रहे थे।

इसी दौरान कि रतागढ़ खेड़ा व रूनिजा के बीच रतलाम रोड पर बालाजी पेट्रोल पंप के आगे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक की मेन ट्यूब एवं अगले पहिये के साथ बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जैसे ही यह जानकारी दोनों युवा के परिवार को लगी दोनों युवकों को रतलाम प्राइवेट चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पेंटर अभिषेक को मृत घोषित कर दिया एवं अरविंद सिंह राठौर के सिर, मुह व पैर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

सुबह 11 बजे बाद अभिषेक का पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही अभिषेक की मृत्यु का समाचार रुनीजा पहुंचा। गांव में शोक की लहर छा गई। अभिषेक की शव यात्रा उसके घर से निकाली गई ओर रुनिजा मुक्तिधाम पर उसका अंतिम संस्कार किया।

सोशल मीडिया से पता चला परिजनों को

दोनों युवा घायल होकर सडक़ पर पड़े रहे। अभिषेक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। वहां से गुजर रहे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोटो खींच कर व्हाट्सएप पर वायरल करने पर रात्रि में पता चला कि यह दोनों युवा रुनिजा के है और सातरुंडा तरफ से अपने घर लौट रहे थे। और यह दुर्घटना घट गई 

Next Post

कम उपज तोलने वाले व्यापारी पर हो कार्रवाई

Thu Jan 20 , 2022
बदनावर में ब्लॉक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन बदनावर, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में अनाज के कम तोल करने के मामले में दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही कर मंडी में 10 टन का तोल कांटा लगवाया जाए। इससे व्यापारियों की लूटमार से किसानों को बचाया जा सके। यह मांग ब्लॉक किसान […]

Breaking News