देखो अपना देश, सीट मिलेगी उज्जैन से

एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर्यटन ट्रेन का लाभ उज्जैन वालों को भी

उज्जैन, अग्निपथ। देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हिंदुस्तान भ्रमण कराने के लिए रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रे्न प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। खुशी की बात यह है कि इस ट्रेन का लाभ उज्जैनवासियों को भी मिलेगा। पहली ट्रेन 16 मई को इंदौर से चलेगी और उज्जैन में भी इसका स्टॉपेज होगा।

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार की कल्पना के मुताबिक ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के लिए इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

16 मई 2023 को इंदौर से ‘पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा’ के लिए रवाना होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जायेगा। इंदौर से चलने वाली यह ट्रेन उज्जैन से होकर गुजरेगी। ट्रेन की टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और चुनिंदा स्टेशनों पर होगी।

उज्जैन से शुरू होगा सफर

यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। मध्यप्रदेश के यात्री इस ट्रेन पर इन स्टेशनों से सवार हो सकेंगे। 09 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।इसके लिए यात्रियों को 17,600 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। ज्यादा जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं।

दूसरी ट्रेन 29 मई को, यह भी उज्जैन होकर जायेगी

आईआरसीटीसी द्वारा एक और भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ‘श्री रामेश्वरम, तिरूपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ ट्रेन 29 मई 2023 को इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रैन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 18,700 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

Next Post

सीने पर ऐसा वार, चार कदम लडख़ड़ाया और मौत

Sun Apr 30 , 2023
गले के लॉकेट में पहन रखा था हथियार, उसी से की हत्या इंदौर, अग्निपथ। हीरानगर इलाके में घर के बाहर खड़े एक युवक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर पहले से अपराध […]
चाकू

Breaking News