यूरिया खाद टोकन न मिलने से देवास में किसानों का हंगामा, मंडी गेट के बाहर किया चक्काजाम

पुलिस ने समझाकर शांत कराया

देवास, अग्निपथ। सोमवार की सुबह देवास में यूरिया खाद (Urea Fertilizer) के टोकन वितरण में हुई अव्यवस्था से नाराज किसानों ने मंडी गेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। किसान सुबह से ही टोकन लेने के लिए लंबी कतारों में लगे थे, लेकिन जब उन्हें समय पर टोकन नहीं मिले तो उनका गुस्सा भड़क गया। किसानों ने तत्काल सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर यातायात रुक गया और वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।

कई घंटों के इंतजार के बाद गुस्सा

प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप था कि वे खाद के टोकन के लिए कई घंटों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उन्हें टोकन नहीं बांटे जा रहे थे। इस अव्यवस्था से परेशान होकर किसानों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। देखते ही देखते विरोध बढ़ता गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने दी समझाइश, तब माने किसान

चक्काजाम की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले किसानों से बात की, उनकी समस्या सुनी और उन्हें समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद किसान सड़क से हटे और यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।

टोकन वितरित कर समस्या का हुआ समाधान

पुलिस और विभागीय अधिकारियों की बातचीत के बाद तत्काल समस्या का समाधान किया गया। 150 से अधिक किसानों को 27 नवंबर की तारीख वाले टोकन दिए गए। इन किसानों को अगली यूरिया रैक आने पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा, जिन किसानों के पास पहले से पुराने टोकन थे, उन्हें तुरंत चार बोरी यूरिया प्रदान की गई। बाकी बचे किसानों को उनकी तारीख के अनुसार नए टोकन उसी दिन वितरित कर दिए गए।

थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया, “टोकन वितरण में थोड़ी अव्यवस्था हो गई थी, जिसके कारण किसान सड़क पर आकर विरोध करने लगे थे। उन्हें तुरंत समझा दिया गया है और सभी किसानों को उनके टोकन भी बांट दिए गए हैं। अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।”

Breaking News