देवास जिला जेल परिसर में लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

देवास, अग्निपथ। देवास जिला जेल परिसर में स्थित तीन शासकीय क्वार्टर और एक गार्ड रूम में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि घटना के समय कुछ प्रहरी अपने क्वार्टर से बाहर गए हुए थे।

चोरी का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुरेश बड़द के क्वार्टर से सबसे अधिक सामान चोरी हुआ है। चोर उनके घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी मिलाकर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा ले गए। घटना के समय सुरेश बड़द अपने परिवार के साथ जोशी गुराड़िया सिमरोल गए हुए थे।

जेल परिसर के पास एक टूटी हुई दीवार मिली है, जिससे माना जा रहा है कि चोर इसी रास्ते से परिसर में दाखिल हुए। चोरों ने प्रहरी रेखा पाटीदार, भगवान दिन बेदी और अंजुम खान के क्वार्टर को भी निशाना बनाया।

जांच और प्रशासनिक लापरवाही

जेल के उप अधीक्षक अनिल आनंद दुबे ने जानकारी दी कि चोरी के पीछे की मुख्य आशंका जेल परिसर के पास की टूटी दीवार को लेकर है। वहीं, नाहर दरवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील माने जाने वाले जेल परिसर में इस प्रकार की चोरी से प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है।

जेल प्रशासन पर अब यह दबाव है कि वह अपनी सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा करे और दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें न्याय के कटघरे में लाए।

Next Post

देवास में सामूहिक आत्महत्या: 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Wed Jul 2 , 2025
 मानसिक प्रताड़ना का मामला देवास, अग्निपथ। उदयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुतलीपुरा धोपघटा में एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 23 जून 2025 को हुई थी, […]
सामूहिक आत्महत्या