देवास में सड़कों के कायाकल्प के लिए 16 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देवास, अग्निपथ। देवास नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बुधवार 17 दिसंबर को निगम सभागृह में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए शहर की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए कुल 16.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट तक रोड निर्माण, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और ड्रेनेज के लिए 5.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह बीमा चौराहे से कर्मदीप स्कूल तक मार्ग चौड़ीकरण और अन्य विकास कार्यों हेतु 11.17 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1297 हितग्राहियों की 7 डीपीआर को भी स्वीकृति दी गई, जिससे गरीबों के आवास का सपना साकार होगा।

बैठक में सामाजिक समरसता और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 17 के ग्राम रसुलपुर का नाम बदलकर ‘रामपुर’ करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया। छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी राहत देते हुए अब उनसे दैनिक वसूली के बजाय वार्षिक 2 हजार रुपये या छह माही 1 हजार रुपये लेने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा विकास नगर स्थित गार्डन में सहस्त्र बाहू अर्जुन की प्रतिमा स्थापित करने और बीमा रोड पर महर्षि गौतम द्वार के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। बैठक में एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र सिंह बैस, आयुक्त दलीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

धार में सोयाबीन की बंपर आवक, पर भावांतर राशि के लिए भटक रहे 20 हजार किसान

Thu Dec 18 , 2025
धार,अग्निपथ। धार जिले की कृषि उपज मंडी में इन दिनों सोयाबीन की आवक चरम पर है और रोजाना 10 हजार क्विंटल से अधिक उपज मंडी पहुंच रही है। एक ओर जहां मंडी सोयाबीन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पटी पड़ी है, वहीं दूसरी ओर भावांतर भुगतान योजना में हो रही देरी […]

Breaking News