देवास में सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

मौत

डिवाइडर कट पॉइंट पर उठे सवाल

देवास, अग्निपथ। देवास में शिप्रा और लोहार पिपलिया के बीच शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल पर सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

मृतक और घायलों की पहचान

मृतक महिला की पहचान उज्जैन जिले के पिंगलेश्वर निवासी शबाना पति शाहरुख के रूप में हुई है। इस हादसे में बाइक पर सवार कल्लो बी और उनका पौता शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गए। इस परिवार को उज्जैन से इंदौर किसी काम के सिलसिले में जाना था। दोनों घायलों का इलाज जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि परिवार उज्जैन से इंदौर जा रहा था। उन्हें उज्जैन से ब्रिज के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग (एबी रोड) से जाना था, लेकिन वे गलती से नीचे के रास्ते पर आ गए। रोड क्रॉस करते समय यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण जगह-जगह डिवाइडर तोड़कर कट पॉइंट (क्रॉसिंग पॉइंट्स) बनाए गए हैं। यह दुर्घटना भी डिवाइडर पार करने के दौरान ही हुई। इन असुरक्षित कट पॉइंट्स को बंद करने की आवश्यकता जताई जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह के प्राणघातक हादसों को रोका जा सके।

हादसे के तुरंत बाद डंपर का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जाँच की जा रही है।

Next Post

शराब ठेकेदार की आत्महत्या मामला! देवास की सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

Sat Dec 6 , 2025
देवास, अग्निपथ। देवास में शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। सहायक आबकारी आयुक्त (Assistant Excise Commissioner) मंदाकिनी दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई मृतक दिनेश मकवाना के एक वायरल वीडियो के सामने […]