उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दताना में बाबूजी के ढाबे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पैदल सडक़ पार कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर मौके से भाग गया।
थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया घटना सुबह करीब 7 बजे की है। सीमेंट से लोडेड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजे इंदौर की तरफ जा रहा था। दताना में सडक़ निर्माण कार्य में लगे मजदूर और श्रमिक यहां काम कर रहे हैं। इन्हीं में से राजस्थान अजमेर रहने वाले शेरसिंह रावत उम्र 50 वर्ष सुबह सडक़ क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में वे ट्रक के नीचे दब गए और गंभीर घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गाड़ी के सामने से निकलकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
