देवास रोड पर ट्रक ने 50 वर्षीय ड्राइवर को रौंद डाला

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दताना में बाबूजी के ढाबे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पैदल सडक़ पार कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर मौके से भाग गया।

थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया घटना सुबह करीब 7 बजे की है। सीमेंट से लोडेड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजे इंदौर की तरफ जा रहा था। दताना में सडक़ निर्माण कार्य में लगे मजदूर और श्रमिक यहां काम कर रहे हैं। इन्हीं में से राजस्थान अजमेर रहने वाले शेरसिंह रावत उम्र 50 वर्ष सुबह सडक़ क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में वे ट्रक के नीचे दब गए और गंभीर घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गाड़ी के सामने से निकलकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Next Post

उज्जैन MIC बैठक: वी.डी. मार्केट, मार्ग चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित भवनों को मुआवजा की अनुशंसा

Tue Dec 2 , 2025
20 करोड़ पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को हुई मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। श्री महाकाल लोक परिसर में नवनिर्मित सेतु का नाम ‘अशोक सेतु’ किए जाने की अनुशंसा की गई है। साथ ही, शिप्रा नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण के […]

Breaking News