देवास रोड पर तेलंगाना के श्रद्धालुओं की तूफान पाइप से भरे ट्राले में घुसी; तीन की मौत

तीन घायल, दो को हल्की चोट-8 दिन पहले देव दर्शन के लिए निकले थे, परिजन तेलंगाना ले गए शव

उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित देवास रोड पर ग्राम चंदेसरी में तेलंगाना के दर्शनार्थियों की तूफान गाड़ी सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात सडक़ पर खड़े ट्राले में घुस गई। घटना में ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर थी जिसकी मंगलवार की शाम इंदौर में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मेहबूब नगर जिले के पारदीपुरा में रहने वाले 7 युवक 8 दिन पहले देव दर्शन के लिए तूफान गाड़ी से निकले थे। सबसे पहले वे महाराष्ट्र में शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे फिर ओंकारेश्वर के दर्शन के बाद ये लोग उज्जैन आ रहे थे। देवास के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन करते हुए उज्जैन आ रहे थे। इसी दौरान सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे उनकी तूफान चंदेसरी ग्राम के पास बड़े पाइप से भरे एक ट्राले में जा घुसी।

हादसे में ड्राइवर नरसिंह्म और उसके साथ बैठे गगन की मौत हो गई। जबकि मलेश पिता नरअप्पा, रामप्पा पिता भुजप्पा और शिवकुमार घायल हो गए। दो अन्य को हल्की चोट लगी है। हालांकि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं, क्योंकि वे सबसे पीछे वाली सीट पर बैठे थे। इन्हीं दोनों ने डायल 112 की मदद से सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर उनकी बॉडी पोस्टमार्टम रूम में रखवा दी।

थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी। शाम को परिजन उज्जैन पहुंचे। परिजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। परिजन शव लेकर तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। घायलों में एक शिवकुमार की स्थिति नाजुक है। उसे जिला अस्पताल से रैफर किया गया है। शिव कुमार को इंदौर भेजा गया था जहाँॅ शाम को उसने भी दम तोड़ दिया।

Next Post

महापौर हाथ में परखनली लेकर शहर की जल प्रदाय व्यवस्था एवं पानी की शुद्धता जांच करने पहुंचे

Tue Jan 6 , 2026
पीएचई विभाग भी अलर्ट मोड पर, पेयजल सप्लाई के दौरान पानी की जांच कर रहे उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में हुए प्रदूषित पेयजल के कारण हुई मौतों को लेकर उज्जैन भी हाई अलर्ट पर है। नगरनिगम के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी तरह से पेयजल की टेस्टिंग में लगे हुए […]

Breaking News