देवास रोड हाइवे पर ट्रक से टकराकर बाइक में आग लगी, घटना स्थल पर दो युवकों की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड हाइवे पर रविवार रात बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक का पेट्रोल टैंक फूट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। सोमवार सुबह देवास जिला अस्पताल मेें मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।

नरवर थाना क्षेत्र स्थित देवासरोड पर एमआईटी कॉलेज के समीप रविवार रात 8.30 बजे एक भीषण सडक़ हादसे में बाइक और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और भिड़ंत के बाद बाइक का पेट्रोल टैंक फूटने से आग लग गई। नरवर थाना प्रभारी बल्लू सिंह मंडलोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया समरथ पिता रतनलाल सूर्यवंशी और संतोष प्रजापति दोनों निवासी चंदेसरा घर से नरवर की ओर से आ रहे थे। उनकी भिड़ंत उज्जैन की ओर से जा रहे ट्रक से हो गई।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक काफी तेज रफ्तार में थे, उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। ट्रक से आमने-सामने की इस भिड़ंत में बाइक करीब 30 फीट तक फिसलकर गिरी। जिस कारण उठी चिंगारी से बाइक में आग लग गई। जबकि दोनों युवक तेज टक्कर के कारण बाइक से दूर फिंका गए और सिर में गंभीर चोट से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

शव देवास ले गए

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग दोनों के शव देवास ले गए। इधर नरवर पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक व चालक पंजाब का है। नरवर टीआई मंडलोई ने बताया कि दोनों युवक श्रमिक थे और निजी काम से नरवर जा रहे थे। दोनों के शव देवास ले जाने के कारण वहीं जीरो पर प्रकरण कायम कर सोमवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया।

Next Post

उज्जैन: शराब गोदाम के पास तलवारबाजों का आतंक, युवक पर जानलेवा हमला

Mon Nov 10 , 2025
मुख्य अंश: तलवार लहराते बदमाशों ने युवक पर हमला किया: उज्जैन में शराब गोदाम के पास दो बदमाशों ने तलवार लेकर एक युवक पर हमला कर दिया। युवक ने उन्हें गाली देने से रोका था। मोबाइल तोड़कर धारदार हथियार से वार: बदमाशों ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास करने […]
दो घटनाओं में 8 लोग घायल

Breaking News