देवास : SC परिवारों पर हमला: दबंगों ने तलवार से काटी उंगली

पुलिस की ढिलाई पर SP कार्यालय पर प्रदर्शन

देवास, अग्निपथ। जिले की तुमडावदा तहसील में अनुसूचित जाति (SC) के लोगों पर दबंगों द्वारा किए गए जानलेवा और बर्बर हमले का एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है। इस भयावह घटना को लेकर शनिवार को पीड़ित परिवार की महिलाएं और रिश्तेदार, समाजजनों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

पीड़ित परिजनों ने अपने आवेदन में बताया कि घटना 11 दिसंबर 2025 की है। ग्राम निवासी संजय परमार पिता तेजकरण परमार एवं अन्य अनुसूचित जाति के लोगों के साथ आम रास्ते से निकलने को लेकर गांव के दबंगों ने विवाद शुरू कर दिया। यह मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक और जानलेवा हमले में बदल गया।

पीड़ितों के अनुसार, मुख्य आरोपी शिवनारायण जायसवाल, बंटी जायसवाल सहित अन्य आरोपियों ने खुलेआम जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए न केवल गाली-गलौज की, बल्कि महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।

आरोप है कि प्रति प्रार्थी शराब माफिया हैं। उन्होंने अपने गुर्गों को बुलाकर अनुसूचित जाति के परिवारों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक व्यक्ति की तलवार से उंगली पूरी तरह काट दी गई, जबकि दो अन्य लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।

पुलिस पर ढिलाई का आरोप और धमकियां

पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना तत्काल संबंधित थाने में दी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, घटना के ठीक दूसरे दिन 12 दिसंबर 2025 को भी आरोपियों ने पीड़ित परिवार के भाई और भाभी को रोककर गालियां दीं, जातिसूचक शब्द कहे और उन्हें बार-बार रास्ते से निकलने पर जान से मारने की धमकी दी।

ज्ञापन देने के दौरान दरियाव सिंह मालवीय, हीरो सोलंकी, जय कुमार चौहान, विक्की मालवीय, रूपेश बामनिया सहित पीड़ित परिवार की महिलाएं भावना परमार, सविता परिवार, रीना परमार, ममता परमार और अन्य सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संगठन की चेतावनी

समस्त संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आरोपियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान की जाए। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आरोपियों सहित शासन-प्रशासन की होगी

Next Post

भोपाल रोड पर दर्दनाक हादसा: टोल नाके के कर्मचारी की मौत

Sat Dec 13 , 2025
दो छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया देवास, अग्निपथ। शनिवार की शाम भोपाल रोड पर भौंरासा टोल नाके के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की असामयिक मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप […]

Breaking News