दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ. शहर में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की जान चली गई, जिससे उनके परिवारों में मातम छा गया है। एक घटना में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक मजदूर खेत में काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

गरोठ रोड ब्रिज पर भीषण हादसा, युवक की मौत

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उटेसरा निवासी 27 वर्षीय विनोद पिता बाबूलाल चौहान की कलियादेह महल मार्ग स्थित गरोठ रोड के ब्रिज पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तब हुई जब विनोद सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी जान चली गई। हालांकि, दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

अस्पताल में भर्ती पत्नी के लिए टिफिन लेकर जा रहे थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विनोद मजदूरी का काम करते थे और उनके चार छोटे बच्चे हैं। उनकी पत्नी अलका दो दिन पहले ही ट्यूबेक्टॉमी ऑपरेशन के लिए चरक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। बुधवार रात को विनोद अपनी मां अयोध्या बाई और डेढ़ साल के छोटे बेटे के साथ अस्पताल में भर्ती पत्नी के लिए टिफिन लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान गरोठ रोड पर ब्रिज के ऊपर उनकी बाइक की टक्कर किसी अन्य बाइक से हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दूसरी बाइक की तेज गति के कारण टक्कर से पहले ही विनोद की बाइक का संतुलन बिगड़ गया था। इससे पीछे बैठी उनकी मां और बेटा सड़क पर फिसल कर गिर गए, जबकि विनोद अपनी बाइक से टकराने के बाद डिवाइडर में जा घुसे।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी मां और बेटा सौभाग्य से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

दूसरी दुखद घटना में, झारड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम करते समय 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए एक मजदूर की बुधवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय दशरथ पिता तूफान सिंह निवासी झारड़ा के रूप में हुई है। यह घटना 7 जुलाई की है, जब दशरथ अपने खेत में दवाई का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान वह खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह दूर जा गिरे थे, लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गए थे। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में माधव क्लब रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका उपचार चल रहा था। दुर्भाग्यवश, बुधवार शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Next Post

उज्जैन'सुपर स्वच्छता लीग' में प्रथम पुरस्कार:राष्ट्रपति को याद आई महाकाल मंदिर की सफाई सेवा

Thu Jul 17 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अवार्ड सेरेमनी में उज्जैन ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता का परचम लहराया है। गुरुवार को विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में उज्जैन को 3 लाख से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में ‘सुपर स्वच्छता लीग’ का […]
उज्जैन सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम पुरस्कार

Breaking News