धमकी भरी पोस्ट डालने के बाद पुलिस की कार्रवाई से डरे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

परिजन ने आगर रोड पर किया चक्काजाम, पिता का आरोप-पुलिस ने एनकाउंटर का डर बताकर 40 हजार वसूले

उज्जैन, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर नादानी में धमकी भरी पोस्ट डालने के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई से भयभीत विराट नगर के युवक ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन ने पुलिस के खिलाफ प्रताडऩा और वसूली के आरोप लगाते हुए आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की सांत्वना और समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित विराट नगर में रहने वाले अभिषेक और उसके एक दोस्त ने पिछले दिनों एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें वे बदमाशों की तरह भाषा का उपयोग करते नजऱ आए और धमकी दे रहे थे। अनर्गल पोस्ट पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अभिषेक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया और पोस्ट के लिए माफी मांगते हुए दोनों युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

इसके बाद मंगलवार शाम दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। घर आने के बाद अभिषेक गुमसुम तौर भयभीत था। इसी के चलते उसने रात को परिजनों के सोने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब उसके पिता जागे तो बेटे को फंदे पर देखा। शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्रित हो गए। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने अभिषेक का शव लेकर आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को सांत्वना और समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया।

पिता ने लगाए पुलिस पर रुपए लेने के आरोप

चक्काजाम के दौरान मृतक अभिषेक के पिता गोवर्धन सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की गिरफ्तरी के बाद पुलिस ने परिजनों को यह बोलकर धमकाया कि अभिषेक का एनकाउंटर करेंगे। यदि उसे बचाना है तो रुपए देना पड़ेंगे। इस पर गोवर्धन सिंह ने उनकी जमा पूंजी से 40 हजार रुपए निकालकर पुलिस को दिए।

इसके बाद शाम को अभिषेक की जमानत हो गई। जमानत के बाद जब वह घर आ गया था तो वापस पुलिस वाले घर आए और रुपए देने के लिए उसे धमकाया था। इसके बाद अभिषेक बहुत डर गया था। परिजन भी डरे हुए थे। बुधवार सुबह जब परिजन जागे तो अभिषेक फांसी के फंदे पर लटका मिला।

इनका कहना

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आक्रोशित परिजन ने चक्काजाम किया था। उन्हे सांत्वना और समझाइश देकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
– पुष्पा प्रजापत, सीएसपी

Next Post

किसानों का बड़ा प्रदर्शन: उज्जैन-इंदौर ग्रीन फील्ड कॉरिडोर रद्द करने और MSP पर सोयाबीन खरीदी की मांग

Wed Oct 8 , 2025
इंदौर, अग्निपथ। इंदौर और उज्जैन जिले के किसानों ने बुधवार को एक बड़ा प्रदर्शन करते हुए इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना को तत्काल रद्द करने की मांग की। किसानों ने अपनी उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण का विरोध किया और साथ ही सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करने तथा […]
लैंड पुलिंग के विरोध में किसानों की 3 किमी लंबी ट्रैक्टर रैली निकली

Breaking News