धार, अग्निपथ। धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर लगे ब्लैकमेलिंग के आरोपों में अब एक नया मोड़ आ गया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद, मामले में आरोपी बनाई गई महिला दीपिका ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। महिला का दावा है कि उसने विधायक को ब्लैकमेल नहीं किया, बल्कि वह उनसे मदद मांगने गई थी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौजूद महिला ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके समर्थकों ने उस पर दबाव बनाकर जबरन माफीनामा लिखवाया था। महिला ने स्पष्ट किया कि न तो उसने और न ही उसके पति कासिफ अली ने विधायक से किसी प्रकार की फिरौती की मांग की है।
ऑडियो क्लिप जारी कर विधायक पर बुलाने का लगाया दावा
महिला द्वारा जारी किए गए वीडियो में एक ऑडियो क्लिप भी सार्वजनिक की गई है, जिसे लेकर महिला का दावा है कि यह विधायक कालू सिंह ठाकुर की आवाज है। ऑडियो में कथित तौर पर विधायक महिला को बस से उतरने का स्थान (तीन इमली और गीता भवन) समझा रहे हैं और खुद लेने आने की बात कह रहे हैं। दीपिका का कहना है कि विधायक के बुलावे पर ही वह अपने तीन बच्चों के साथ भोपाल पहुंची थी, जहां विधायक स्वयं उसे लेने आए थे। महिला ने आरोप लगाया कि वहां विधायक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर उसके व उसके बच्चों के साथ गाली-गलौज की गई।
वीडियो के माध्यम से सुरक्षा और न्याय की गुहार
जारी किए गए वीडियो में दीपिका एक व्यक्ति के सवालों का जवाब देते हुए कह रही है कि वह घरेलू कलह और मारपीट से परेशान होकर विधायक के पास मदद की उम्मीद लेकर गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की और अब उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है। वीडियो के अंत में महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मदद मांगने के बदले उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। महिला ने दावा किया कि उस पर दबाव डालकर जो दस्तावेज लिखवाए गए, वे पूरी तरह निराधार हैं।
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि विधायक कालू सिंह ठाकुर की लिखित शिकायत के आधार पर दीपिका और उसके पति कासिफ अली के खिलाफ धामनोद और धरमपुरी थानों में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और ब्लैकमेलिंग की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही हैं। गौरतलब है कि कालू सिंह ठाकुर धरमपुरी क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं, जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की थी। अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में वीडियो वार शुरू होने से पुलिस की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं।
