आम‑लोगों को तलवार दिखाकर डराने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार

बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर पुलिस ने आम‑लोगों को तलवार दिखाकर डराने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी को संदिग्ध चेकिंग के दौरान और दूसरे को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।

पहला मामला: कब्रिस्तान गेट के सामने से हुई गिरफ्तारी

29 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कब्रिस्तान गेट के सामने नूरिया खाल, बड़नगर पर एक व्यक्ति लोहे की धारदार तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और आरोपी शेरखान पिता शहजाद खान (32), निवासी अडान मोहल्ला बड़नगर को धर दबोचा। उसके कब्जे से एक धारदार लोहे की तलवार जब्त की गई। शेरखान के पास तलवार रखने का कोई वैध प्रमाण नहीं था, जिसके बाद उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 459/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

दूसरा मामला: रुनिजा रोड ब्रिज के नीचे से पकड़ा गया दूसरा आरोपी

इसी तरह, 29 जून 2025 को रुनिजा रोड ब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक और मुखबिर सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस रुनिजा रोड ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति लोहे की धारदार तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम नौशाद पिता शहजाद (35), निवासी अडान मोहल्ला बड़नगर बताया। नौशाद के पास भी धारदार तलवार रखने का कोई वैध प्रमाण नहीं मिला, जिस पर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 460/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Next Post

बड़ौद थाना प्रभारी के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा: मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन!

Tue Jul 1 , 2025
बड़ौद, अग्निपथ। बड़ौद थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी की कार्यप्रणाली और पत्रकारों के साथ कथित अभद्रता के विरोध में नगर के पत्रकारों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी […]
बड़ौद थाना प्रभारी के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा