धार, अग्निपथ। धार शहर में मोहन टॉकीज चौराहे के समीप स्थित एक मोबाइल दुकान से अज्ञात बदमाश रात के अंधेरे में ताला तोड़कर आईफोन सहित दो अन्य महंगे मोबाइल फोन और गल्ले में रखे नगद चालीस हज़ार रुपए (चालीस हजार रुपए) चोरी करके फरार हो गए।
बुधवार सुबह लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखा, जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हालांकि बुधवार सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुकृपा मोबाइल नामक इस दुकान के संचालक रोहित गर्ग ने पुलिस को बताया कि त्यौहार के कारण वे आईफोन-13, वन प्लस सीई-5, और वीवो के महंगे फोन दुकान पर ही छोड़ गए थे, जिन्हें बदमाश चोरी कर ले गए।
दुकान संचालक ने सभी फोन के आईएमईआई नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं। कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की विवेचना के दौरान साइबर सेल की भी मदद ली है, ताकि आईएमईआई के आधार पर आरोपी की कोई जानकारी सामने आ सके।
इनका कहना है: “दुकान में चोरी की वारदात हुई है, प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाश अरेस्ट होगा।“ समीर पाटीदार, थाना प्रभारी, कोतवाली।
