धार : केले के बगीचे में दिखा वयस्क तेंदुआ

कोठड़ा गाँव में दहशत; किसान रात में खेत जाने से डरे

धार, अग्निपथ। धार जिले के निसरपुर क्षेत्र के ग्राम कोठड़ा में कोटेश्वर रोड स्थित एक केले के बगीचे में शनिवार सुबह एक वयस्क तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों और किसानों में गहरी दहशत फैल गई है। खेत मालिक और मजदूरों ने तत्काल मौके से भागकर अपनी जान बचाई। वन विभाग को घटना की सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पग मार्क (पैरों के निशान) की पुष्टि की और क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

केले के बगीचे में दिखा तेंदुआ

यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। ग्राम कोठड़ा निवासी खेत मालिक जितेंद्र भागीरथ पटेल अपने मजदूरों के साथ कोटेश्वर रोड पर स्थित अपने केले के बगीचे में पहुँचे। जैसे ही वे अंदर दाखिल हुए, उन्हें सामने एक वयस्क और बड़ा तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देखते ही खेत मालिक जितेंद्र पटेल और मजदूर तुरंत खेत से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए और अपनी जान बचाई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय निवासी कपिल गोस्वामी को दी। गोस्वामी ने मौके पर पहुँचकर पंजों के निशान देखे और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर मुआयना किया और पंचनामा बनाया।

रात की शिफ्ट किसानों के लिए बनी जान का खतरा

तेंदुए की मौजूदगी के बाद क्षेत्र के किसानों में डर और आक्रोश का माहौल है। किसानों का गुस्सा मुख्य रूप से बिजली विभाग की कथित लापरवाही पर है। बिजली विभाग द्वारा कृषि पंपों के लिए रात की शिफ्ट में बिजली दी जा रही है, जिसके चलते किसानों को मजबूरी में रात के अंधेरे में खेतों में पानी देने जाना पड़ रहा है।

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि एक तरफ जंगली जानवर का खतरा है, और दूसरी तरफ रात में खेत में जाने की मजबूरी। ऐसी स्थिति में किसी भी बड़े हादसे का डर मजदूर और किसानों के मन में बना हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली सप्लाई की शिफ्ट को दिन में किया जाए, ताकि वे सुरक्षित रूप से अपने खेतों का काम पूरा कर सकें।

वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को रात में अकेले खेतों में न जाने और अत्यधिक सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि या तेंदुए के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Next Post

मोरटाकेवड़ी के पांडव कालीन हिमालेश्वर धाम का होगा कायाकल्प

Sun Dec 14 , 2025
54.84 लाख रुपये के कार्यों का भूमि पूजन पोलायकला, अग्निपथ। मोरटाकेवड़ी स्थित अति प्राचीन पांडव कालीन हिमालेश्वर धाम के कायाकल्प के लिए भूमि पूजन किया गया। मध्यप्रदेश सरकार के धर्मस्व विभाग ने इस धाम के निर्माण कार्यों के लिए 54 लाख 84 हजार रुपये की राशि को मंजूरी दी है। यह भूमि […]