धार,अग्निपथ। बाइक सवार बदमाशों की एक गैंग ने धार जिले के बाग क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने फलिया से हमला कर एक निजी बैंक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल किया और उससे एक लाख रुपये की नगदी तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। घायल कर्मचारी को समीप के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी हेमंत पिता संतोष (उम्र 23 वर्ष) बाग क्षेत्र में लोन वसूली करके कुक्षी की ओर लौट रहा था। ग्राम बांदा के कच्चे मार्ग पर बाइक सवार चार बदमाश आए और उन्होंने फलिये से हमला कर कर्मचारी हेमंत निर्मल को रोका।
बदमाश कर्मचारी की जेब में रखे एक लाख रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गए।
पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। लूट की घटना के तुरंत बाद ग्राम बांदा सहित आसपास के करीब आठ किलोमीटर क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग की थी, किंतु अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान के अनुसार, बैंक कर्मचारी के साथ लूट की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि एक टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 00000
