धार जिले के किसान अब ब्लूबेरी उगाकर कमाएंगे लाखों, विभाग ने शुरू की पहल

धार, अग्निपथ। धार जिले में अब पारंपरिक खेती से हटकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई शुरुआत की गई है। उद्यानिकी विभाग ने जिले में सुपरफूड ब्लूबेरी की खेती को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। इस पहल के तहत, धार, मनावर और बदनावर में किसानों के समूह बनाकर उन्हें तकनीकी सहायता दी जाएगी, जिससे उनकी कमाई में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है।

ब्लूबेरी की खेती से 50 लाख तक की कमाई संभव

उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक नीरज सावलिया ने बताया कि ब्लूबेरी की खेती एक बड़ी क्रांति ला सकती है। उन्होंने कहा कि किसान एक एकड़ में ब्लूबेरी उगाकर तीसरे साल से ही 40 से 50 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। यह फल अभी तक भारत में अमेरिका से आयात किया जाता है और इसकी कीमत  1000 रुपए प्रति किलो से भी अधिक है। ब्लूबेरी में कई तरह के विटामिन और पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।

किसानों को मिलेगी पूरी तकनीकी सहायता

बुधवार को बदनावर के रूपाखेड़ा गांव में हुई एक कार्यशाला में, विशेषज्ञों ने किसानों को ब्लूबेरी की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी दी। डॉ. ललित पाटीदार ने बताया कि जो किसान इस खेती को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप के जरिए उन्हें समय-समय पर खेती से जुड़ी जरूरी सलाह दी जाएगी। उद्यानिकी विभाग ने किसानों से अपील की है कि जो भी इस नई और लाभदायक खेती में रुचि रखते हैं, वे विभाग से संपर्क करें। इस कदम से धार जिला जल्द ही ‘सुपरफूड’ ब्लूबेरी के उत्पादन के लिए भी जाना जाएगा।

Next Post

किसानों के जले पर नमक, मुख्यमंत्री ने गाय-कुत्ते की बातें कर टरकाया

Fri Sep 12 , 2025
पोलायकला, अग्निपथ। शाजापुर जिले के पोलायकला तहसील के ग्राम खड़ी में किसान चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए “कुत्ते पालने वाले” बयान पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे किसानों के दर्द […]

Breaking News