धार, अग्निपथ। धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में तीन बड़ी कार्रवाई की गईं। इन कार्रवाइयों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।
धार में 34 हजार की अवैध शराब जब्त
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान, चार गत्तों की पेटियों में रखी गई 192 केन विदेशी बीयर और तीन पेटियों में रखी देसी प्लेन मदिरा बरामद की गई। कुल 123 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ३४ हजार दो सौ नब्बे रुपये है।
मनावर में मान नदी किनारे से भारी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद
मनावर में आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर और उनकी टीम ने अल्ट्राटेक फैक्ट्री रोड पर मान नदी के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया, आबकारी उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक रामसिंह बामनिया और आशीष माली की टीम ने की। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में मुख्य आबकारी आरक्षक नारायण सिंह भावलकर और आरक्षक बलबीर सिंह राठौड़ का विशेष सहयोग रहा।
कैलाश नगर में स्कॉर्पियो से 90 हजार की शराब जब्त
आबकारी विभाग ने शहर के कैलाश नगर से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन से हजारों की अवैध शराब जब्त की। विभाग को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर कॉलोनी में खड़ी एक स्कॉर्पियो (क्रमांक MP 43 BD 2204) में अवैध शराब भरी हुई है। टीम ने मौके पर पहुँचकर तलाशी ली, जिसमें 60 पेटी अवैध देसी शराब मिली, जिसकी कीमत ९० हजार रुपये से अधिक है। विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
