धार जिले में एक और इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा

20 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, अगले दो माह में शुरू होगा काम

धार, अग्निपथ। मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) जिले में एक और औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने वाला है। जेतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास लालबाग वसवो में नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है। इस पार्क के बनने से 20 हजार से अधिक लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। आगामी दो माह में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

पिछले वर्ष एमपीआइडीसी ने लालबाग बसवी में नए इंडस्ट्रियल पार्क का प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्यालय भेजा था। जिसकी तकनीकी स्वीकृति जारी हो गई है। अब प्रशासनिक अनुमति मिलते ही इसी वित्तीय वर्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 255 हेक्टयर के इस प्रोजेक्ट को 175 करोड़ रुपये की लागत से आगामी दो वर्ष में पूरा किया जाएगा। यहां करीब दो हजार करोड़ रुपये का निवेश की संभावना है। इससे 20 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा।

दरअसल कुछ वर्ष पहले एमपीआइडीसी ने धार जिले में जेतापुरा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया था। वर्तमान में यहां तकरीबन सभी प्लाट अलग-अलग उद्योग इकाईयों को आवंटित हो चुके हैं। अधिकांश प्लाट पर यूनिट संचालित भी हो रही हैं। बावजूद यहां लगातार डिमांड बढ़ रही है।

इसी के चलते एमपीआइडीसी यहां से करीब सात किलोमीटर दूर लालबाग बसवी में नया इंडस्ट्रीयल पार्क बना रही है। यह पार्क मल्टी प्रोडक्ट के लिहाज से तैयार किया जाएगा। इसके लिए 255 हेक्टयर सरकारी जमीन मिल चुकी है। दरअसल यहां से नेशनल हाइवे महज दो किमी दूर है। 12 से 13 किलोमीटर दूरी पर नर्मदा नदी है। जिससे जल की आपूर्ति की दिक्कत भी नहीं है।

स्वीकृति मिल गई है

जेतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास में ही नया औद्योगिक पार्क स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। – राजेश राठौर, कार्यकारी निदेशक, एमपीआइडीसी

Next Post

ना सेबी का लाइसेंस ना फर्म का रजिस्ट्रेशन, शेयर मार्केट की फर्जी एडवाइजरी

Wed Jan 8 , 2025
क्राईम ब्रांच ने चार जगह दबिश दी-130 कर्मचारियों को पकड़ा, करोड़ों का हेरफेर कर रही एडवाइजरी कंपनियां उज्जैन, अग्निपथ। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर शहर में झूठी एडवाइज का गोरखधंधा चल रहा है। ये फर्जी कंपनियां करोड़ों का शेयर मार्केट से बड़ा लाभ कमाने का लालच देकर करोड़ों […]

Breaking News