धार, अग्निपथ। नाबालिग आदिवासी बेटी से दुष्कर्म के आरोपी अमजद के अवैध निर्माण पर आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चला। ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, पंचायत अधिनियम की धारा 6(1) के तहत अमजद के 600 स्क्वायर फीट अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया। हिंदू समाज और हिंदू जागरण मंच द्वारा लगातार की जा रही मकान तोड़ने की मांग के बाद कल यह वैधानिक कार्रवाई की गई, जिसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनीता बरेठा, आर.आई. दिलीप शाकल्य, सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, पटवारी, सरपंच, सचिव और दिग्ठान चौकी प्रभारी अजीतसिंह पंवार बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हरिसिंह रघुवंशी ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत करते हुए मांग की है कि आरोपी पर इसके अलावा भी न्याय उचित और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह मामला उस समय सामने आया था जब बिल्लौद गांव के अमजद ने बांग्ला गांव की नाबालिग आदिवासी बेटी से जनवरी में दुष्कर्म किया था और धमकी दी थी। दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी और इसी माह धार के एक निजी अस्पताल में उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने घटना सामने आने के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान में, पुलिस ने आरोपी, पीड़िता और मृत बच्चे का डीएनए सैंपल जांच के लिए राऊ लैब भेजा है, जिसमें चौकी प्रभारी अजीत पंवार गंभीरता से जांच कार्य में लगे हुए हैं।
