धार, अग्निपथ। शहर की चाणक्यपुरी कॉलोनी में मौत का सामान इकट्ठा कर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे गैस रिफिलिंग सेंटर पर पुलिस और खाद्य विभाग ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। नौगांव पुलिस टीम और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने मौके से गैस रिफिलिंग की नोजल और अन्य सामग्री जब्त कर मकान को पूरी तरह सील कर दिया है। घनी आबादी वाले रहवासी इलाके में घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग और भंडारण का यह खेल लंबे समय से चल रहा था।
सीएसपी सुजावल जग्गा के कुशल निर्देशन में नौगांव थाना प्रभारी हिरुसिंह रावत और फूड इंस्पेक्टर राहुल मंडलोई की टीम ने चाणक्यपुरी स्थित कमल कोहली निवासी मांगोद के मकान पर अचानक छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां से 12 कमर्शियल गैस सिलेंडर, 8 घरेलू गैस सिलेंडर और टंकियों से गैस चोरी करने वाले पाइप व नोजल सहित अन्य उपकरण मिले।
बताया जा रहा है कि गोपनीय शिकायत के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। रहवासी क्षेत्र में इस तरह गैस का अवैध भंडार किसी भी समय एक बड़े विस्फोट या भीषण अग्निकांड का कारण बन सकता था, जिससे आसपास के दर्जनों घरों को भारी नुकसान पहुँचने की आशंका थी।
पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। फूड इंस्पेक्टर राहुल मंडलोई ने बताया कि मौके से जब्त की गई सामग्री का पंचनामा तैयार कर लिया गया है और पूरी रिपोर्ट एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत की गई है। न्यायालय से निर्देश मिलते ही संबंधित के खिलाफ कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
नौगांव थाना प्रभारी हिरुसिंह रावत ने स्पष्ट किया कि सूचना मिलते ही तत्काल दबिश दी गई थी और अवैध रिफिलिंग का गंभीर मामला होने के कारण अब आगे की वैधानिक कार्रवाई खाद्य विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है।
