धार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 9 लाख की अवैध बीयर जब्त

अवैध बीयर जब्त

धार, अग्निपथ. इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फॉक्सवैगन वेंटो कार से पेटी अवैध बीयर जब्त की है. मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम जैतपुरा में दबिश देकर यह सफलता हासिल की गई. जब्त की गई लीटर बीयर की कीमत लाख हजार रुपये बताई जा रही है.

उज्जैन से निकली थी अवैध बीयर जब्त खेप

जांच में सामने आया है कि यह कार उज्जैन से बीयर की पेटियां लेकर निकली थी और इन्हें आसपास के ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर बेचा जाना था. टीम को सूचना मिली थी कि रात के समय इस रास्ते से अवैध शराब ले जाई जाएगी. इसी सूचना पर ग्राम जैतपुरा में कार क्रमांक जीजे-06-एफसी-8204 को पकड़ा गया.

टास्क फोर्स की सक्रियता लाई रंग

धार जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. यह पहली बार है जब अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर गठित इस टास्क फोर्स की निगरानी में अवैध बीयर जब्त यह बड़ी कार्रवाई की गई है, जो इसकी सक्रियता को दर्शाती है.

आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

सहायक जिला आबकारी अधिकारी दविंदर सिंह हुड्डा ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई है. कार में किंगफिशर बीयर और माउंट केन अवैध बीयर जब्त गई, जिसे नियमानुसार वीडियो बनाकर जब्त कर लिया गया है. वाहन के आरटीओ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी तेजी से बढ़ रही है. टास्क फोर्स जिले के सभी वृत्तों में सक्रिय है और लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी जिससे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसी जा सके.

Next Post

धार में 'लव जिहाद' मामले में ऐतिहासिक फैसला: दो दोषियों को 3-−3 साल की सजा

Mon Jul 14 , 2025
धार, अग्निपथ. धार जिले में ‘लव जिहाद’ से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए दो आरोपियों, शाहरुख और जुनैद को 3–−3 साल के सश्रम कारावास और 29 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। यह ‘लव जिहाद’ मामले में पहली बार आरोपियों को सजा […]

Breaking News