धार, अग्निपथ। धार ज़िले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर नकेल कसते हुए, आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश पर और सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में, अवैध मदिरा से भरी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ा गया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गश्त के दौरान ऑटो टेस्टिंग रोड, ग्राम पिपलिया के पास यह कार (नंबर MP-13-ZD-7509) पकड़ी गई। कार की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों की कुल 49 पेटियाँ अवैध मदिरा ज़ब्त की गई।
ज़ब्त की गई मदिरा:
पकड़ी गई शराब में देशी मसाला, देशी मदिरा प्लेन, मैकडॉवेल रम, पॉवर कैन बियर, सेंट्रल प्रोविंस वोदका, सेंट्रल प्रोविंस विस्की, रॉयल स्टेग विस्की, मैक डॉवेल विस्की, और बैगपाइपर विस्की शामिल है। इस अवैध मदिरा की कुल मात्रा लगभग 452.26 बल्क लीटर है।
ज़ब्त मदिरा और वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग आठ लाख रुपए (₹8,00,000) आँकी गई है।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपी वाहन चालक मनोज पिता जीवन चौहान के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह पूरी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन के नेतृत्व में, वृत्त प्रभारी मुनेंद्र सिंह जादोन (जिन्होंने नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि भी बनाए) और आरक्षक संजय मंसारे की टीम द्वारा की गई।
