नशे से दूरी है जरूरी: धार में जन-जागरूकता अभियान का आगाज!

धार में जन-जागरूकता अभियान

धार, अग्निपथ. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उनके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु ‘नशे से दूरी है जरूरी’ जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में धार जिले में भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। यह अभियान सोमवार से 30 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना, नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण पाना और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान में पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, साथ ही अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों (NGO) और शिक्षा संस्थानों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

अभियान के तहत होंगी कई गतिविधियाँ!

इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी ताकि आम लोगों तक जानकारी पहुँच सके और नशे का व्यापार करने वालों के बारे में सूचनाएं मिल सकें। इनमें प्रमुख रूप से रेडियो एफएम प्रसारण के माध्यम से जन संदेशों का प्रचार, सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स का प्रदर्शन, तथा प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार शामिल है।

लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण, वीडियो स्क्रीनिंग, सफाई वाहनों से संदेश प्रसारण जैसी अभिनव पहल भी की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, हेल्पलाइन और वेब पोर्टल का प्रचार किया जाएगा, ई-शपथ के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा, और स्कूल-कॉलेजों में छात्रावास नशामुक्त समिति का गठन कर छात्रों को हेल्पलाइन ऐप्स एवं काउंसलिंग से जोड़ा जाएगा।

नशा तस्करों की सूचना दें, पहचान रहेगी गोपनीय!

धार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ जैसे गांजा, स्मैक या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, खरीद-फरोख्त या संग्रहण होते हुए दिखाई दे तो तुरंत धार पुलिस की नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 7049100785 पर सूचना दें। आपकी दी गई जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। समाज को नशामुक्त बनाने में आपका यह योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। जागरूक नागरिक बनें और नशा रोकथाम में पुलिस का साथ दें।

आप हेल्पलाइन नंबर 1933, 14446 और पोर्टल https://ncbnanas.gov.in के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेजों, टेक्निकल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में भी जागरूकता पोस्टर, वीडियो और शॉर्ट मूवीज प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों और बच्चों को इससे दूर रखने में मदद मिल सके।

पुलिस अधीक्षक ने की नागरिकों से अपील

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करने और नशे से मुक्त, स्वस्थ व सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिलेभर में अभियान चलाकर आम जनता और पुलिस प्रशासन मिलकर इस अभियान को 30 जुलाई तक सफल बनाएंगे। शपथ ग्रहण के पश्चात “नशे से दूरी है जरूरी” का संदेश आमजन तक पहुँचाया जाएगा।

इसी क्रम में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार में “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ रैली के माध्यम से किया गया। इस रैली का उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना था कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक आनंद तिवारी, रक्षित निरीक्षक पुरषोत्तम विश्नोई, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Next Post

मानसून से पहले उज्जैन नगर निगम की 'आधी-अधूरी' तैयारी, महापौर की बैठक में सामने आई शहर की बदहाली!

Tue Jul 15 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन में मानसून से पहले नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में समस्याओं का अंबार सामने आया! मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मानसून से पहले उज्जैन नगर निगम की ‘आधी-अधूरी’ तैयारी की पोल खुल गई. बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों के […]
मानसून से पहले उज्जैन नगर निगम की 'आधी-अधूरी' तैयारी

Breaking News