धार में धर्म परिवर्तन की साजिश नाकाम: बीमारी ठीक करने और महंगे मोबाइल का दिया लालच

धार, अग्निपथ। धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम अम्बेपडी में धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक प्रार्थना सभा की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस पूरी साजिश का पर्दाफाश गांव के ही एक जागरूक नाबालिग युवक की सूझबूझ से हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने झाबुआ निवासी मनुसिंह मोवडी और हरसिंह मेडा के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शुक्रवार को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रार्थना सभा के बहाने चल रहा था खेल

घटनाक्रम के अनुसार, राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बोयडी में आरोपी हरसिंह मेडा के घर पर 15 जनवरी की दोपहर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इसी दौरान सड़क पर खड़े युवक जोनु पिता प्रेमसिंह को आरोपी बहला-फुसलाकर अपने घर के भीतर ले गया। वहां पहले से ही कुछ लोग प्रार्थना कर रहे थे और घर के अंदर ईसाई धर्म से जुड़े पोस्टर और किताबें रखी हुई थीं। कुछ देर बाद जब जोनु का दोस्त सुनील उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचा, तब इस संदिग्ध गतिविधि का खुलासा हुआ। रात में ही पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें कई लोगों ने हरसिंह पर धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोप लगाए।

बीमारी ठीक करने और मोबाइल का दिया लालच

जांच में यह बात सामने आई है कि झाबुआ से आए आरोपी मुनसिंह मोवडी ने प्रार्थना सभा के बाद नाबालिग युवकों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए उकसाया था। आरोपियों ने प्रलोभन देते हुए कहा कि यदि वे अपना धर्म बदलते हैं, तो उनके हाथ-पैर का पुराना दर्द और बीमारियां चमत्कारिक रूप से ठीक हो जाएंगी। इतना ही नहीं, युवकों को लालच देने के लिए महंगे मोबाइल फोन देने का वादा भी किया गया था। जागरूक युवकों ने तुरंत इस बात की जानकारी सरपंच और अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजगढ़ पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और देर रात ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या पहले भी इस क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां संचालित की गई हैं।

समीर पाटीदार, थाना प्रभारी के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव का दौरा किया था। जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। इसी आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है और दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है।

00000

Next Post

आगर जिले में अवैध कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद, सीएम के निर्देश बेअसर

Fri Jan 16 , 2026
नलखेड़ा, अग्निपथ। विगत दिनों कलेक्टर–कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर प्रभावी रोक लगाकर सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी आगर जिले में जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। गंभीर आपराधिक मामलों में […]

Breaking News