धार में RTO की बड़ी कार्रवाई: नियमों का उल्लंघन कर रही 225 से अधिक बसों और वाहनों की जाँच

 

5 लाख 62 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला

धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिले में यात्री बसों और अन्य व्यावसायिक वाहनों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग (RTO) लगातार कार्रवाई कर रहा है। आरटीओ हृदयेश यादव के नेतृत्व में विभाग द्वारा विशेष शेड्यूल बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आरटीओ यादव ने बताया कि उनकी टीम जिले भर में यात्री बसों के साथ-साथ स्कूली वाहनों और अन्य वाहनों की लगातार जाँच कर रही है।

बिना परमिट बसें ज़ब्त; 45 हज़ार का जुर्माना

  • अब तक तीन निजी यात्री बसों को बिना परमिट चलाए जाने पर जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया है।
  • एक बस जिसका पंजीयन नोटिस के बाद निरस्त कर दिया गया था, उसके बावजूद उसे चलाया जा रहा था, उसे भी जब्त किया गया।
  • लेबड़ स्थित एक शराब फैक्ट्री से ट्रक को पकड़कर 45 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

5.62 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई

आरंभिक चरण में जिले के अलग-अलग स्थानों पर 225 से अधिक बसों और अन्य वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की गहन जाँच की गई। इस दौरान विभिन्न उल्लंघनों के लिए कुल 5 लाख 62 हज़ार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है। जाँच का पता चलते ही कई बसों ने अपने रास्ते बदल लिए, वहीं कुछ चालकों ने कार्रवाई से बचने के लिए तुरंत यूनिफॉर्म (ड्रेस) पहनी। टीम ने ओवरलोड वाहनों को पकड़कर उन पर भी सख्त चालान बनाए।

इन स्थानों पर चला विशेष अभियान

कलेक्टर के निर्देश पर तिरला, राजगढ़, मांगोद, सरदारपुर और बदनावर सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

  • सीट से अधिक सवारियों को बैठाने और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहनों से 66 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
  • वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेजों की जाँच की गई।

आरटीओ के बाबू मधुकर सिसोदिया ने बताया कि क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति, परमिट शर्तों का उल्लंघन, मोबाइल पर बात करना और प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने जैसे नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की गई। साथ ही बस चालकों को नियमों से वाहन चलाने की सख्त समझाइश भी दी गई।

अब तक की गई कार्रवाई का विवरण

कैटेगरीसंख्याराशि (रुपये)
बिना परमिट191,71,500
ओवरलोड2966,500
बिना फिटनेस1565,000
अन्य वाहन471,43,500
बिना आरटीओ न. प्लेट3518,500
बिना प्रदूषण कार्ड629,000
बिना बीमा525,000
बिना वीएलडीटी (VLD/VT)2513,000
बिना अग्नियंत्र (Fire Ext.)2512,500
बिना लाइसेंस210,000
बिना फर्स्ट एड बॉक्स177,600

चेकिंग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी

आरटीओ हृदयेश यादव ने जोर देकर कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना परमिट, टैक्स, फिटनेस और जीपीएस की जाँच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

बडऩगर में बजेगा श्रीराम नाम का जयघोष! 31 दिसंबर को होगा 100 से अधिक प्रभात फेरियों का महासंगम

Thu Nov 13 , 2025
बडऩगर, (अजय राठौड़) अग्निपथ। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, बडऩगर एक बार फिर श्रीराम उत्सव के रंग में डूबने को तैयार है। गत वर्ष की अपार सफलता और दूर-दूर तक फैली कीर्ति के बाद, प्रभात फेरी भक्त मण्डल, शिवाजी रोड, बडऩगर इस साल भी […]

Breaking News