नए साल का जश्न मनाने मांडू में उमड़ेगे सैलानी

शीतकालीन अवकाश के चलते बनने लगा पर्यटन का माहौल

धार, अग्निपथ। देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जिले की पर्यटन नगरी मांडू में गुजरते साल को विदाई देने व नए साल का स्वागत करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। मांडू में नववर्ष का जश्न मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ेगा। इन दिनों मांडू का मौसम सुहाना है । शीतकालीन अवकाश के चलते यहां माहौल बनने लगा है। बीते वर्ष की खट्टी मीठी यादों को अलविदा कहने और नए वर्ष का स्वागत करने मांडू पहुंचने वाले सैलानियों के लिए स्वागत और जश्न के विशेष प्रबंध हो रहे हैं। निजी होटल और रिसॉर्ट के साथ पर्यटन विभाग के होटल में भी इस बार नववर्ष के लिए जश्न के लिए आयोजन रखे गए हैं।

शुक्रवार को यहां हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महलों का दीदार किया। गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश और नववर्ष के जश्न के बीच यहां पूर्व में मांडू उत्सव की तिथि भी निर्धारित की गई थी। इसे लेकर भी यहां विशेष तैयारियां जारी थी। अचानक तिथियों में बदलाव होने के बाद थोड़ी निराशा है। पर्यटन के जानकारों का कहना है कि यदि मांडू उत्सव30 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच ही आयोजित होता तो पर्यटन को लेकर और भी संभावनाएं बढ़ जाती।

कहीं कैंप फायर, कहीं डीजे नाइट

नववर्ष यह देखने को लेकर यहां तैयारियां चल रही है। यहां पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पलटन विभाग के मालवा रिसोर्ट में डीजे नाइट का आयोजन होगा। यहां बफे का भी आयोजन होगा। वहीं निजी होटलों में लजीज व्यंजनों की लंबी श्रंखला के साथ आकर्षक आतिशबाजी आर्केस्ट्रा पार्टी और कैंप फायर जैसे आकर्षक आयोजन होंगे। मालवा रिसोर्ट के प्रबंधक संदीप वाघेला ने बताया कि 2 जनवरी तक हमारी होटल और रिसॉर्ट फुल बुक है। नव वर्ष के को लेकर सैलानियों के फोन भी आ रहे हैं।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम

इधर बड़ी संख्या में सैलानियों के मांडू पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए यहां सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि मांडू पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभाग कार्य कर रहे हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष मालती जयराम गावर ने बताया कि नगर में सफाई अभियान जारी है। दिन और रात के समय भी सफाई की जा रही है। हमारे स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस के वाहन मांडू के दोनों और घाट क्षेत्रों के साथ महलों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग करेंगे ताकि सैलानियों को कोई समस्या ना हो।

सैलानी के लिए की व्यवस्था

इस बार बहार से आने वाले पर्यटकों के लिए नगर में विशेष साफ-सफाई व रात्रि में भी वह गुम सके इसको लेकर बड़े-बड़े हैलोजन लाइट लगाए गए हैं व इस बार नए वर्ष पर मांडू आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

– मयूरी वर्मा, सीएमओ, नगरपालिका मांडू

Next Post

महाकाल मंदिर: नए साल पर 6 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना

Fri Dec 30 , 2022
दो दिन के लिए महाकाल दर्शन व्यवस्था में बदलाव उज्जैन, अग्निपथ। कई लोग नए साल की शुरुआत लोग भगवान के आशीर्वाद से करते हैं। हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी रविवार-सोमवार को दो दिन में 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar

Breaking News