नगर कीर्तन रविवार को दूध तलाई से गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज तक निकला

फूलों की सजी हुई ट्राली पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे- आगे पंच प्यारे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल रहे

उज्जैन, अग्निपथ। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट के प्रमुख बाबा त्रिलोचन सिंह सरपंच एवं, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दूध तलाई के अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ने बताया दिनांक 2 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दूध तलाई मैं कीर्तन दीवान सवेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। इसके उपरांत लंगर का वितरण हुआ ।

दोपहर 2 बजे नगर कीर्तन, गुरुद्वारा दूध तलाई से प्रारंभ होकर इंदौर गेट, मालीपुर ,चामुंडा माता, घंटाघर, गुरु नानक मार्केट, होते हुए गुरुद्वारा श्री सुख सागर साहिब फ्रीगंज पर समाप्त हुआ एवं लंगर का आयोजन भी किया गया है।

नगर कीर्तन में महिलाएं सफेद सलवार कमीज के साथ पीले रंग की चुनरी ओढ़ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे की सडक़ को पानी से धोते हुए सफाई कर रही थी । फूलों की सजी हुई ट्राली पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे एवं उनकी सेवा में बलबीर सिंह मक्कड़ रास्ते में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण कर रहे थे। सफेद कुर्ता पजामा और पीले रंग की पगड़ी (दस्तार) बांधकर पांच सिख नौजवान नगर कीर्तन केआगे घोड़े पर सवार होकर निशान से लेकर चल रहे थे ।

चारों गुरुद्वारों की महिलाएं बड़े ही उत्साह उमंग एवं श्रद्धा से शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी। पंच प्यारे पारंपरिक वेशभूषा में तलवार लेकर चल रहे हैं रास्ते में जगह-जगह पर स्वागत सत्कार किया गया जगह-जगह उनका स्वागत सरकार किया गया। अन्य धर्म के लोगों ने भी स्टेज लगाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया गुरुद्वारा दूध श्री गुरु नानक घाट के प्रमुख बाबा त्रिलोचन सिंह जी सरपंच, इकबाल सिंह गांधी, आत्मा सिंह विग, कुलदीप कौर सलूजा, महेंद्र सिंह बिग ,मुख्य ग्रंथी सुरजीत सिंह ,एस एस नारंग ,सुरजीत सिंह डंग एवं जसविंदर सिंह ठकराल ने समूह साथ संगत को बधाइयां दी ।

Next Post

धार में बेमौसम बारिश का कहर: मटर और लहसुन की फसलों को सर्वाधिक नुकसान, बाज़ार भाव गिरने की आशंका

Fri Nov 7 , 2025
धार, अग्निपथ। धार जिले के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई लगातार बेमौसम वर्षा ने किसानों की चिंताएँ एक बार फिर बढ़ा दी हैं, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस ‘मावठे’ के पानी को फसलों के लिए ‘कड़वा ज़हर’ माना जा रहा है, जिसने विशेष रूप से […]

Breaking News