नगर निगम परिसर के अतिक्रमण हटेंगे, प्रायवेट पार्किंग का होगा निर्माण

नगर निगम विशेष सम्मेलन

नक्षत्र होटल संचालक द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटाने को कहा

उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार को निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा अलसुबह नगरनिगम परिसर में पसरे अतिक्रमणों का निरीक्षण किया गया। यहां पर धार्मिक स्थल के अतिक्रमण हटाने के साथ ही अस्थाई निवासरत सांसी समाज के लोगों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिये। इसके साथ ही एमआर-5 रोड पर स्थित नक्षत्र होटल और एक धार्मिक स्थल ेअतिक्रमण को को भी सख्ती से हटाने को कहा गया।

बुधवार की अलसुबह निगम आयुक्त ने पार्षद शिवेन्द्र तिवारी के साथ नगरनिगम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण करते हुए धार्मिक स्थल के आसपास के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। साथ ही परिसर के पीछे निवासरत सांसी समाज के लोगों को हटाने को कहा। यहां पर उन्होंने प्रायवेट पार्किंग विकसित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

ज्ञात रहे कि निगम आयुक्त ने जब से उज्जैन में पदभार संभाला है, तभी से वह अपनी कार्यप्रणाली के कारण शहर के लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अलसुबह जागकर फील्ड में निरीक्षण के लिये पहुंच जाना उनकी कार्यप्रणाली को लोकप्रिय बना रहा है। निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी प्रतिदिन निरीक्षण के चलते अलर्ट मोड पर रहते हैं।

पंचक्रोशी मार्ग सीसी रोड बनेगा

निगम आयुक्त ने नक्षत्र होटल से आगे की ओर जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। यहां पर नक्षत्र होटल संचालक द्वारा किये गये अतिक्रमण पर नजर पडऩे के बाद उन्होंने इनको हटाने के निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही आगे के धार्मिक स्थल से भी अतिक्रमण हटाने को कहा गया। ज्ञात रहे कि नगर निगम द्वारा 500 मीटर क्षेत्र में सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण का कार्य प्रचलित है।

इसके पश्चात वर्कशॉप डिपो चौराहा का निरीक्षण करते हुए चौराहे से अतिक्रमण हटाए जाने, रोड का पेंच वर्क कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। क्योंकि उक्त मार्ग व्यस्ततम मार्ग है चारों ओर से ट्रैफिक का दबाव रहता है इसलिए चौराहा अतिक्रमण मुक्त हो एवं रोड पर जो गड्ढे हैं उन्हें मरम्मत किए जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, सहायक यंत्री पीसी यादव, रवि राठौर, सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी कालूराम सोलंकी, उपयंत्री कृष्णा भूरिया उपस्थित रहे।

Next Post

गिदगढ़ में पीली मिट्टी के अवैध खनन से गाँव टापू बना

Wed Dec 3 , 2025
एनजीटी में शिकायत के बाद जागे अधिकारी, जाँच के लिए पहुँची संयुक्त टीम नागदा, अग्निपथ। शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित गाँव गिदगढ़ में पीली मिट्टी के लगातार अवैध उत्खनन के कारण गाँव अब टापू बन चुका है। ग्रामीणों द्वारा लगातार स्थानीय स्तर पर शिकायतें किए जाने के बावजूद तहसीलदार […]

Breaking News