नगर निगम विशेष सम्मेलन को लेकर पार्षदों में आक्रोश, बार-बार क्यों हो रहा विशेष सम्मेलन?

नगर निगम विशेष सम्मेलन

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम का विशेष सम्मेलन 22 अगस्त को हो रहा है, जिसमें मार्ग चौड़ीकरण सहित 8 प्रस्तावों को सदन से अनुमोदित करवाया जाएगा। लेकिन इसको लेकर निगम पार्षदों में आक्रोश व्याप्त है कि हर बार विशेष सम्मेलन ही क्यों किया जा रहा है। जिसके चलते उनको अपने क्षेत्र में आ रही परेशानी सदन में नहीं उठा पा रहे हैं।

नगर निगम का विशेष सम्मेलन 22 अगस्त सोमवार, प्रात: 11.30 बजे नगर निगम मुख्यालय के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में आयोजित होगा। हर बार निगम का विशेष सम्मेलन ही आहूत किया जा रहा है, पार्षदों में इस बात की चर्चा जोरों पर है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ पार्षदों ने बताया कि कोई विशेष परिस्थिति पैदा हो, जिसमें विशेष कार्य स्वीकृत करवाए जाने हों तो विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाता है।

अभी तक हुए निगम सम्मेलनों में 100 में से 80 विशेष सम्मेलन आहूत किए गए हैं, ऐसे में साधारण सम्मेलन को दरकिनार कर दिया गया है। यदि इसकी जगह साधारण सम्मेलन आयोजित होता तो पार्षदों को अपने प्रस्ताव सदन में पेश कर उसपर बहस करवा सकते थे।

मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कई कार्य भी ‘प्रत्याशा’ में ही पास कर दिए गए हैं। ऐसे में इनको भी ‘प्रत्याशा’ में ही पास कर दिया जाता। विशेष सम्मेलन उस समय आयोजित किया जाना चाहिए था जब शहर जलसंकट से जूझ रहा था। इधर नवागत निगमायुक्त अभिलाष शर्मा और अपर आयुक्त संतोष टैगोर का यह पहला सम्मेलन होगा, जिसमें वह शामिल होंगे।

विशेष सम्मेलन सदन में इन आठ प्रस्तावों पर होगी चर्चा

  1. निगम का साधारण सम्मेलन दिनांक 27.07.2025 के कार्यवृत्त की पुष्टि।
  2. दूधतलाई सुधामा मार्केट के पीछे का सुलभ शौचालय तोड़कर नवीन सुलभ शौचालय बनाए जाने के लिए।
  3. काउंसिल का ठहराव क्रमांक 72 दिनांक 10/7/2025 पर विचार।
  4. शासकीय सेवकों की मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) का पुनरीक्षण के संबंध में मेयर इन कान क्रमांक 76 दिनांक 13/7/2025 पर विचार।
  5. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 (यथा संशोधित) के प्रावधानों की प्रयोज्यता और धारा 1 (3) 1 (5) के तहत कारूर और स्थापना के पंजीकरण के संबंध में मेयर इन काउंसिल का ठहराव क्रमांक 77 दिनांक 13/7/2025 पर विचार।
  6. गोपाल मंदिर छतरीचौक स्थित रीगल टॉकीज का विकास कार्य के संबंध में मेयर इन काउंसिल का ठहराव क्रमांक 78 दि 13/7/2025 पर विचार।
  7. गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड तक चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य के संबंध में मेयर इन काउंसिल का ठहराव क्रमांक 79 दिनांक 13/7/2025 पर विचार।
  8. गाड़ी अड्डा चौराहे से वीड़ी क्लॉथ मार्केट कैडी गेट मार्ग जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक का चौड़ीकरण कार्य के संबंध में मेयर इन काउंसिल का ठहराव क्रमांक 81 दिनांक 13/7/2025 पर विचार।

Next Post

रिश्तेदार को फंसाने के लिए नाबालिग बेटी के पैर में गोली मारने वाले पिता को 3 साल की सजा

Thu Aug 21 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। अपने रिश्तेदार को पुलिस प्रकरण में फंसाने के लिए युवक ने अपनी ही नाबालिग बेटी के पैर में गोली मार दी थी। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच शुरू की गई तो हकीकत सामने आई। मामले में न्यायालय ने आरोपी को 3 साल कैद की सजा […]

Breaking News