नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही से शहर में हो रहे हादसे

कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने जन सुनवाई में दिया आवेदन

धार, अग्निपथ। नगर पालिका में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शहर में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में पुरानी नगर पालिका के समीनप पेड़ गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि गंजी खाने में कुएं में गिरकर भी एक महिला की जान जा चुकी है इसके अलावा, दीवार गिरने की घटनाओं ने भी नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है।

लगातार घट रही इन घटनाओं के बाद कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाला है। नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी और पार्षद ईश्वर ठाकुर एवं अन्य पार्षदों ने धरना दिया था। तहसीलदार और थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया था कि दुर्घटनाग्रस्त पेड़ों की कटाई और कुओं पर जल्द ही जालियां लगाई जाएंगी।

पार्षद सारिका अजय सिंह ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को पत्र लिखकर शहर के चिन्हित स्थानों की सूची सौंपी थी और सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। इतना सब होने के बावजूद नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर काम से बच रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद करने में भी अधिकारी कतरा रहे हैं।

इससे परेशान होकर आज फिर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी और पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर जनसुनवाई में पहुंचे और प्रभारी कलेक्टर को आवेदन देकर संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने शहर में चिन्हित पेड़ों की छंटाई और कुओं पर जालियां लगवाने की भी मांग की। जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे और किसी भी दुर्घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

इन स्थानों को किया चिन्हित

  • बोहरा बाखल चौराहे का बढ़ का पेड
  • दत्त मंदिर (धारेश्वर ) के पास का बढ़ का पेड
  • रासमण्डल विजय वर्गीय जी के घर के पास गुलमोहर का पेड़
  • हटवाडे चौराहे का गांधी उधान के बहार झुका हुआ पेड़
  • छोटा गवली वाडे में घनी आबादी में खुला कुआ
  • डाबरी पर किले मैदान के मोड पर खुली बावडी
  • कृष्ण मंदिर वार्ड कं. 18 में खुला नाला
  • पुरानी नगर पालिका के सामने जो दिवार गिरी वहा पीलर ओर शेष हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है।

Next Post

नए खनिज अधिकारी आने के बाद और सर उठा रहे हैं खनन माफिया

Tue Feb 11 , 2025
धार के बग्गड़ में खुलेआम मुर्रम का अवैध खनन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं धार, अग्निपथ। जनपद पंचायत धार के ग्राम बग्गड़ में अवैध खनन का मामला सामने आया है। मुरम का अवैध खनन खुलेआम किया जा रहा है। खनन को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा भी जिला खनिज अधिकारी […]

Breaking News