दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह यह विवाद सडक़ पर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। बीच-बचाव के लिए आई महिला को भी चोंट लगी है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
नरवर थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि नरवर के रहने वाले नौशाद पटेल पिता अकबर पटेल और अरबाज दोनों आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच 1 लाख रुपए के लेनदेन और पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुछ ही दिन पहले जमीन बंटवारें की बात को लेकर नौशाद अरबाज के घर गया था। जहां विवाद और बढ़ गया।
इसके बाद फोन पर भी दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और देख लेने की बात हुई थी। रविवार सुबह नौशाद अपनी मां और भाई को साथ लेकर बाइक से गमी के एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान चौपाटी के सामने से गुजरते वक्त अरबाज और उसके तीन साथियों ने उसे रोक लिया। यहां फिर से दोनों के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।
नौशाद की मां भी बाइक पर सवार थी जो विवाद होने पर बाइक से गिर गई। इसमें उन्हें भी चोंट लगी है। थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है मामले में जांच की जा रही है। पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
