नर्मदा का जल स्तर बढ़ा, 867 फीट पर पहुंचा वर्षाकाल की प्रथम जल बढ़ोतरी

देवास/नेमावर, अग्निपथ। नर्मदा के कैचमेंट क्षेत्र में चल रही भारी बरसात के चलते नेमावर में नर्मदा का जल स्तर समुद्र तल से 867 फीट पर पहुंचा है। फिलहाल जलस्तर थमा है। क्षेत्र की नर्मदा की सहायक नदियों जामनेर, बागदी, गोनी, ककड़ी, शिप आदि में जल स्तर सामान्य होने के कारण अभी खतरे से जल स्तर काफी नीचे है।

बरसात के इस मौसम की नर्मदा में यह पहली जलस्तर बढ़ोतरी है। पहली बरसात में नर्मदा की सहायक नदियों के मिट्टी भरे जल से नर्मदा का जल पूर्ण रूप से गहरा मटमेला हो गया है। जो सामान्य रूप से सीधे पीने योग्य नहीं है, पर नर्मदा किनारे पर रहने वाले आमजन इस पानी को फिटकरी व अन्य तरीकों से साफ कर पीने के लिए उपयोग में लेते हैं। प्रशासन द्वारा नर्मदा के बढ़ते जल स्तर पर सतत ध्यान दिया जा रहा है।

Next Post

लापरवाही की इंतेहा: जिला अस्पताल में अभी तक शुरु नहीं हो पाई सोनोग्राफी

Sat Jul 1 , 2023
डॉक्टर-सोनोग्राफी कक्ष-मशीन भी उपलब्ध, इच्छाशक्ति की कमी के चलते नवीनीकरण तक नहीं हुआ उज्जैन, अग्निपथ। पिछले माह जिला अस्पताल में सोनोग्राफी शुरु होने की कवायद चल रही थी जोकि इच्छाशक्ति की कमी के चलते अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाई है। अभी तक सोनोग्राफी कक्ष का रिनोवेशन तक नहीं कराया […]

Breaking News