नलखेड़ा-छापीहेड़ा मार्ग: गड्ढे और झाड़ियों से बढ़ी दुर्घटनाएं, शहर कांग्रेस ने की सुधार की मांग

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा-छापीहेड़ा मार्ग की जर्जर हालत और सड़क किनारे बढ़ी झाड़ियों की समस्या को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। बुधवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष वाहिद मेंव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

राहगीरों के लिए बना मुसीबत का सबब

दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि नलखेड़ा-छापीहेड़ा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़क की दयनीय स्थिति के साथ ही मार्ग के दोनों ओर तीन से चार फीट तक ऊंची झाड़ियां उग आई हैं। इन झाड़ियों ने सड़क (साइट) को काफी हद तक ढक लिया है, जिसके कारण आने-जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जंगली जानवरों से दुर्घटना का खतरा

कांग्रेस ने ज्ञापन में चिंता जताई है कि सड़क के दोनों ओर घनी झाड़ियां होने के कारण नीलगाय, जरख (Hyena) और अन्य जंगली जानवर अचानक सड़क पर आ जाते हैं। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक उन्हें देख नहीं पाते, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

राजधानी और मंदिर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग

ज्ञापन में इस मार्ग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि:

  • यह मार्ग तहसील मुख्यालय को सीधे प्रदेश की राजधानी भोपाल से जोड़ता है।

  • नगर में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु इसी मार्ग से आते-जाते हैं।

यातायात का अत्यधिक दबाव होने के बावजूद मार्ग की अनदेखी से आमजन में रोष है। ज्ञापन के माध्यम से शहर कांग्रेस ने मांग की है कि उक्त मार्ग के गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए और सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों की सफाई करवाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Next Post

धार में 'पुष्पा' राज: लकड़ी माफिया का वन अमले पर जानलेवा हमला

Wed Nov 19 , 2025
6 दिन बाद भी आरोपी फरार, विभाग के ‘मैनेजमेंट’ पर सवाल धार, अग्निपथ। धार जिले में लकड़ी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे फिल्मी स्टाइल में ‘पुष्पा राज’ की तर्ज पर जंगलों को लूट रहे हैं। अवैध कटाई रोकने गए वन विभाग के अमले पर जानलेवा हमला […]

Breaking News