नलखेड़ा-भेसोदा मार्ग पर बन रही पुलिया में घटिया निर्माण!

पानी भरे बेसमेंट में ही डाली जा रही गिट्टी-सीमेंट

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा-भेसोदा मार्ग पर गोकुलधाम कॉलोनी के सामने बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता से कोसों दूर है। निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। मौके पर न तो साइड इंजीनियर मौजूद रहते हैं और न ही किसी प्रकार की तकनीकी निगरानी की जा रही है।

सोमवार को पत्रकार टीम जब मौके पर पहुँची, तो देखा गया कि पुलिया के बेसमेंट (फाउंडेशन) पर गिट्टी-कंक्रीट का कार्य किया जा रहा था, जबकि निर्माण स्थल पर लगभग 5 से 6 इंच पानी भरा हुआ था। इसी पानी के ऊपर गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण डाला जा रहा था, जो स्पष्ट रूप से निर्माण की गुणवत्ता की अनदेखी को दर्शाता है।

भविष्य में ढहने का खतरा

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि पानी भरे स्थान पर किया गया ऐसा निर्माण कार्य भविष्य में पुलिया की मजबूती पर गंभीर असर डालेगा और पुलिया के ढहने का खतरा बना रहेगा।

कर्मचारियों का हैरान करने वाला जवाब

जब मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी से इस लापरवाही के संबंध में बात की गई, तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया कि “पानी तो अच्छी बात है, इससे सीमेंट अच्छी पकती है।” वहीं, ठेकेदार पवन राठौड़ से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

अधिकारियों ने टाली बात

इस संबंध में सेतु निगम अधिकारी दिवाकर पांडे से भी बात की गई तो उन्होंने “व्यस्त हूँ” कहकर बात टाल दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब अधिकारी ही निर्माण कार्य पर ध्यान नहीं देंगे, तो ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम करेंगे और घटिया गुणवत्ता का निर्माण करेंगे।

Next Post

शाजापुर : अर्धवार्षिक परीक्षा देने आ रही 6 छात्राएं हुईं हादसे का शिकार!

Mon Nov 10 , 2025
बाईपास पर ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर शाजापुर, अग्निपथ। सोमवार को अर्धवार्षिक परीक्षा देने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आ रहीं छह छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गईं। ये सभी छात्राएं अपने गाँव मझानिया से शाजापुर आ रही थीं। दुर्घटना बाईपास के पास हुई, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने […]

Breaking News