नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के शिवाजी चौराहे पर सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए एक गाय के बछड़े को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद, गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौशाला खोलने की मांग को लेकर शिवाजी चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
यह घटना शाम लगभग 7:30 बजे हुई, जब वाहन क्रमांक एमपी 13 जेड पी 6757 के चालक ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मृत बछड़े के शव के पास बैठकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नागेश यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद, तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव मौके पर पहुँचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने नगर परिषद द्वारा संचालित गौशाला में आवारा गायों को भेजने और एक और गौशाला खोलने का आश्वासन दिया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे से जारी चक्का जाम समाप्त हुआ।
चक्का जाम के कारण चौराहे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं। चक्का जाम खत्म होने के बाद तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नागेश यादव और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता नगर परिषद द्वारा संचालित गौशाला में व्यवस्था का जायजा लेने भी गए। तहसीलदार ने वहाँ मौजूद कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
