नलखेड़ा में मुख्य मार्ग पर चला ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान!

24 घंटे का अल्टीमेटम, भीड़ जमा

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा नगर प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की गई है। नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सड़क में बाधक बन रहे अवैध टीन सेट और कच्चे-पक्के निर्माणों को 24 घंटे के भीतर स्वेच्छा से हटाने का अल्टीमेटम दिया है। प्रशासन के सख्त रुख को देखते हुए कई दुकानदारों ने तुरंत अपने टीन सेट हटाकर अतिक्रमण हटा लिया।

प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

रविवार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, थाना प्रभारी नागेश यादव एवं नगर परिषद सीएमओ मनोज नामदेव ने संयुक्त रूप से सुबह 10:00 बजे से सड़क पर भ्रमण किया। उन्होंने नगर के प्रवेश द्वार लखुंदर नदी से लगाकर माँ बगलामुखी मंदिर तक सड़क के दोनों ओर टीन सेट लगाकर और सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को मुनादी कराकर 24 घंटे में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

  • मुनादी और समझाइश: नगर परिषद ने अतिक्रमणकर्ताओं को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई। इससे पूर्व, नगर परिषद ने चूने की लाइन ड़ालकर अतिक्रमण को चिन्हित किया और सुबह 11 बजे प्रशासन ने पैदल घूमकर समझाइश दी।

  • एसडीएम ने दी चेतावनी: एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि दुकानदारों को 24 घंटे में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर टीन सेट नहीं हटाए जाते हैं, तो प्रशासन द्वारा सोमवार को सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा

लगे जाम से मिलेगी निजात, पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई

मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण नगर में बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती थी, जिससे माँ बगलामुखी मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानी होती थी। मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटने के बाद अब जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।

ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व जनवरी माह में भी प्रशासन द्वारा सख्ती से लखुंदर नदी से माँ बगलामुखी मंदिर तक सड़क में बाधक बन रहे अवैध कच्चे-पक्के निर्माणों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन एक वर्ष बाद फिर से दुकानदारों द्वारा टीन सेट लगाकर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर लिया गया था।

कार्रवाई के दौरान भारी भीड़

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम की सूचना मिलने पर संबंधित मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर पल-पल जाम की स्थिति निर्मित होती रही। इस दौरान पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Next Post

धार पुलिस ने पकड़ी अंतर्राज्यीय ATM चोर गैंग!

Sun Dec 7 , 2025
12 लाख रुपये और कार जब्त धार, अग्निपथ। धार पुलिस ने अंतर्राज्यीय ATM चोर गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 11 लाख 99 हज़ार रुपये की नगदी सहित घटना में प्रयुक्त क्रेटा […]
ATM चोर गैंग