नलखेड़ा : लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर ; कुंडलिया डैम के 8 गेट खोले

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में तीन-चार दिनों से जारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए कई ग्रामों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया वही कुंडलिया डैम कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से कुंडलिया डैम के 8 गेट खोले गए इसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया।

नगर व ग्रामीण क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद गुरुवार की शाम 7 बजे के लगभग झमाझम बारिश शुरू हुई जो रात्रि 11 बजे तक जारी रही भारी बारिश के कारण वार्ड 13 में स्थित पुराना मकान भरभरा कर गिर गया वही वार्ड 13 में ही स्थित मठ में वर्षों पुराना बड़ का पेड़ जड़ से उखडक़र धराशयी हो गया।

वह तो गनीमत रहे की पेड़ रात्रि में गिरा अगर दिन में गिरता तो कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती। गुरुवार रात्रि को लगातार दो-तीन घंटे हुई बारिश के चलते चहुं ओर पानी ही पानी हो गया है। कई जगह जलजमाव की स्थिति बन गई इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मां बगलामुखी पहुंच मार्ग हुआ बंद

नगर में गुरुवार को देर शाम हुई झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर होने के कारण मां बगलामुखी पहुंच मार्ग स्थित नाले पुलिया के ऊपर पानी होने से मां बगलामुखी पहुंच मार्ग गुरुवार रात को कई घंटों बंद रहा। इस कारण मां बगलामुखी मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मार्ग बंद होने के बाद भी कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते रहे लेकिन प्रशासन द्वारा इन लोगों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। उल्लेखनीय है कि बारिश के दिनों में कई बार नाले का पानी पुलिया पर आने के कारण मां बगलामुखी मार्ग बंद हो जाता है।

इस संबंध में कई बार नगर के नागरिकों द्वारा उक्त पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन देकर शासन का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन उसके बाद भी प्रशासन द्वारा उक्त समस्या का निदान करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। इसके चलते हर वर्ष बारिश के दिनों में मार्ग पर स्थित नाले के उफान पर आने के कारण मां बगलामुखी मार्ग बंद हो जाता है इस कारण भक्तों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर में इस वर्ष शुक्रवार तक कुल 34 इंच बारिश हो चुकी है।

Next Post

उज्जैन में 8 सितंबर से फिर रोज मिलेगा नल से पानी

Sat Sep 6 , 2025
उज्जैन, (प्रबोध पांडेय) अग्निपथ। शहर में करीब 6 माह बाद दोबारा रोज नलों से पानी आने की तैयारी हो गई है। इंद्रदेव की मेहरबानी से पिछले दिनों ही लगातार जोरदार बरिश से शहर का मुख्य पेयजल स्रोत पूरी तरह लबालब होने से अब नगर निगम ने 8 सितंबर से रोज […]

Breaking News