नलखेड़ा, अग्निपथ। कलेक्टर प्रीति यादव और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को नवरात्रि पर्व के दौरान नलखेड़ा में माँ बगलामुखी मंदिर का संयुक्त भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने माँ बगलामुखी के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की।
कलेक्टर ने मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन, पार्किंग, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से वाहन पार्किंग का निर्धारित शुल्क से ज्यादा न लिया जाए और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
लखुंदर नदी ब्रिज पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। इसके अतिरिक्त, ई-रिक्शा की व्यवस्था, दवा केंद्र, भंडार गृह और भंडारे का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रखी जाएँ और दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए जाएँ जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो।
सांदीपनि स्कूल और शासकीय अस्पताल का भी किया औचक निरीक्षण
माँ बगलामुखी मंदिर के दर्शन के बाद कलेक्टर यादव ने सांदीपनि सीएम राईज़ स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भवन में सिगनेज बोर्ड लगाने, छत के पानी की निकासी को अंडरग्राउंड करने, किचन के पानी के भराव को सही करने और कक्षाओं में प्रोजेक्टर बोर्ड लगाने जैसे काम जल्दी पूरे करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि नलखेड़ा में ३७ करोड़ १५ लाख की लागत से यह भव्य स्कूल भवन बना है।
अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
सांदीपनि स्कूल के बाद कलेक्टर ने शासकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत शर्मा से मरीजों के संबंध में जानकारी ली और रजिस्टर का भी अवलोकन किया। ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड और डिलीवरी वार्ड का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल और ओटी में चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित करने और उसका नियमित पालन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल में फायर सेफ्टी की भी जाँच की और फायर फाइटरों की नियमित जाँच और रिफिलिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ़-सफाई और बिल्डिंग के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। दवाई केंद्र का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर की एंट्री और स्टॉक प्रबंधन की जानकारी भी ली गई। एसडीएम सुसनेर को नियमित रूप से अस्पताल की जाँच कर स्वास्थ्य सेवाओं, स्टाफ की उपस्थिति और साफ-सफाई पर नजर रखने और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, यातायात प्रभारी जगदीश यादव, तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी, बीएमओ डॉ. विजय यादव, थाना प्रभारी नलखेड़ा नागेश यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
