नशे के लिए पहले बाइक चुराई फिर झपटे मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए भाग रहे बदमाश के गिरने से पैर टूटे

उज्जैन,अग्निपथ। शहर में राहगिरों से मोबाइल झपटने वाला आदतन बदमाश निकला। वह स्मैक की लत पूरी करने के लिए वारदात करता था। लूट के लिए उसने बाइक भी चुराई थी। बुधवार को माधवनगर पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालाकि गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के दौरान उसके पैर टूट गए।

22 अक्टूबर को पुष्पा मिशन हॉस्पिटल के सामने से ग्राम बांदका निवासी मुकेश की होंडा शाइन बाइक एमपी 13 डीएम 3625 चोरी हुई थी। इसी बाइक से 24 अक्टूबर की दोपहर अज्ञात बदमाश ऋषिनगर निवासी छात्रा दीपा सेन से 17 हजार रुपए का मोबाइल छीनकर भाग गया था। दिनदहाड़े वारदात से सकते में आई पुलिस ने घटना्स्थल के आसपास के सीसी टीवी फुटेज निकालकर सामने आए हुलिए के आधार पर खोजबीन की।

पता चला वारदात जयसिंहपुरा स्थित गणेश कॉलोनी निवासी चेतन राव पिता आनंदराव मराठा (27) ने की है। तलाशी के दौरान बुधवार को चेतन के ऋषिनगर में छिपे होने का पता चला। पुलिस ने उसे घेरा तो बचने के लिए भागा। इस दौरान गिरने से उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने उसे पकड़ा और इलाज के बाद पूछताछ कर उसकी निशानदेही से मोबाइल फोन व बाइक बरामद कर लिया। अब पुलिस उसे गुरुवार को कोर्ट से रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों में पूछताछ करेगी।

बाइक चुराते ही लूट

चेतन स्मैकची है। नशे के लिए उसने मोबाइल लूटे, लेकिन लॉक नही खुलने के कारण बेच नहीं पाया और दोस्त को दे दिया। बताया जाता है चेतन ने 22 अक्टूबर को बाइक चुराकर पहले संतराम सिंधी कॉलोनी निवासी प्रिया पति विक्की खत्री से अलखधाम क्षेत्र में 20 हजार कीमत का मोबाइल छीना। उसके पकड़ाते ही नीलगंगा पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी। चेतन से चिमनगंज थाने की भी एक वारदात का खुलासा हुआ है।

दो बार तड़ीपार पर अब रासुका

सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि मोबाइल लूट मामले में नीली जिंस व मेहंदी रंग की टीशर्ट धारी को तलाश रहे थे। फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चेतन को घेरा तो वह उसी हुलिए में मिला। उस पर पूर्व में विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी, लूट के 17 अपराध दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर बदमाश होने के कारण उसे दो बार जिलाबदर किया जा चुका है। बावजूद पुन: संगीन अपराध करने पर अब रासूका की कार्रवाई करेंगे।

इन्हें मिली सफलता

मामले में लूट का खुलासा कर आरोपी को पकडऩे में टीआई मनीष लोधा, मुनेंद्र गौतम, एसआई महेंद्र मकाश्रे, प्रेम मालवीय, एएसआई संतोष राव, प्रआ. मनीष यादव, सर्वेश, आर. विश्वपाल व श्रेय कुमावत की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया कल से

Wed Oct 27 , 2021
स्कूलों का आवंटन 10 नवंबर को उज्जैन, अग्निपथ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस […]
Right to education