जीआरपी हेड कांस्टेबल निलंबित, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
नागदा, अग्निपथ। मध्य प्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन पर मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी (शासकीय रेल पुलिस) के एक हेड कांस्टेबल ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक दिव्यांग युवक को बेरहमी से पीटा। यह घटना पास से गुजरी ट्रेन के कोच में बैठे एक यात्री ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी एस.पी. (रेल) श्री शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है।
वीडियो में थप्पड़ और जूतों से पिटाई: यह घटना मंगलवार सुबह नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की है। वायरल हुए इस वीडियो में जीआरपी हेड कांस्टेबल मानसिंह दिव्यांग युवक को पहले तो थप्पड़ मारते और फिर जूते से पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिव्यांग युवक रोते हुए बिना किसी गलती के माफ़ी माँगता रहा, लेकिन आरोपी कांस्टेबल को उस पर ज़रा भी तरस नहीं आया।
पुलिस छवि खराब होने पर कार्रवाई: वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और आरोपी की पहचान जीआरपी चौकी नागदा में तैनात हेड कांस्टेबल मानसिंह के तौर पर हुई। एस.पी. शुक्ला ने बताया कि कांस्टेबल के इस कृत्य के कारण रेल पुलिस की छवि यात्रियों और आम जनता के बीच खराब हो रही थी।
कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता करने के कारण हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया और उसे रेल लाइन पुलिस इंदौर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की शिकायत नागदा के पार्षद प्रकाश जैन ने जीआरपी एस.पी. रतलाम से की थी, जिसके बाद मामले में आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई।
