नागेश्वर से पिटगारा तक 5 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण

51.78 करोड़ की डीपीआर तैयार

बदनावर, अग्निपथ। गाँव पिटगारा से नागेश्वरधाम के पास शासकीय मॉडल स्कूल तक करीब पाँच किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जल्द ही इसे आगामी बजट में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

 

पहले बदनावर के पिटगारा से थांदला तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी हुए थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बदनावर के नागेश्वर से थांदला-टिमरवानी तक फोरलेन बनाने की घोषणा के बाद, अब इस बचे हुए पाँच किलोमीटर मार्ग को एमपीआरडीसी चौड़ा करेगी और इसे फोरलेन से जोड़ा जाएगा।

यह सड़क नागेश्वर से टिमरवानी इंटरचेंज (दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे) तक बनने वाले नए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 752D) का हिस्सा होगी, जिसकी लंबाई ८५ किलोमीटर है। चूंकि यह फोरलेन नागेश्वर से बनना है, इसलिए नागेश्वर से पिटगारा तक के बचे हुए पाँच किलोमीटर मार्ग को भी चौड़ा कर फोरलेन से मिलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर गत दिनों एमपीआरडीसी द्वारा नगर परिषद से स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन, वास्तविक वस्तुस्थिति एवं विस्तृत प्रतिवेदन माँगा गया था। नगर परिषद ने इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंप दी है। ५१ करोड़ ७८ लाख ५९ हजार की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाकर शासन को भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू होगा।

नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने बताया कि इस ५ किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए जल्द मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू होगा। नगर परिषद द्वारा इस मार्ग को आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इस टू-लेन मार्ग का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया जाएगा, जिसकी कुल चौड़ाई ७५ फीट से ज्यादा होगी। इसमें बीच में डिवाइडर में पौधे लगाए जाएँगे, विद्युत पोल लगाकर आकर्षक रोशनी की जाएगी, साथ ही कार्य में फुटपाथ और कवर्ड नाला आदि का निर्माण भी होगा।

Next Post

हेलीकॉप्टर से कृष्ण मृगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 501 मृग गांधी सागर रवाना

Thu Oct 30 , 2025
पोलायकलां, अग्निपथ। केंद्र सरकार की स्वीकृति और मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में दक्षिण अफ्रीका की वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सॉल्यूशन टीम द्वारा कृष्ण मृगों (ब्लैक बक) का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गुरुवार को पोलायकलां तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे उमरसिंघी, खड़ी, […]

Breaking News