नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

बड़नगर, अग्निपथ। जिले में अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत बड़नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार और उनकी टीम ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी का साथ देने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह मामला 14 अक्टूबर 2025 को दर्ज किया गया था। फरियादिया की सूचना पर थाना बड़नगर में अप.क्र. 648/14.10.2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने 6 नवंबर 2025 को अपहृत बालिका को इंदौर से मुख्य आरोपी शंकर सिंह पिता भगवान सिंह चौहान (उम्र 25 साल) निवासी ग्राम गुरला, थाना उन्हेल के कब्जे से दस्तयाब किया था। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 96, 64(2)(एम), 127(4) बीएनएस व $5(एल)/6$ पॉक्सो एक्ट की वृद्धि कर जेल भेजा गया था।

प्रकरण में नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाने में मुख्य आरोपी शंकर सिंह का साथ देने वाले अन्य तीन आरोपी कृष्णासिंह उर्फ कान्हा पिता रतनसिंह पंवार (उम्र 26 साल) निवासी ग्राम नावदा, गोपालसिंह पिता रतनसिंह पंवार (उम्र 31 साल) निवासी ग्राम नावदा, और अमर सिंह पिता हटेसिंह पंवार (उम्र 40 साल) निवासी नावदा घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु गठित टीम ने थाना प्रभारी के निर्देशन पर और मुखबिर की सूचना पर 2 दिसंबर 2025 को उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार क्रमांक MP09AF0464 भी जब्त की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी कृष्णासिंह उर्फ कान्हा के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बड़नगर पर अपराध क्र 276/2025 धारा 34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध है।

00000

Next Post

'बूचड़खाना' निर्माण पर भारी बवाल! ग्रामीणों ने CM के नाम ज्ञापन सौंपकर की रोक की मांग

Tue Dec 2 , 2025
‘लव जिहाद’ और ‘घुसपैठियों’ का खतरा बताया सीहोर, अग्निपथ। दोराहा क्षेत्र का ग्राम सतपोन मंगलवार को भारी विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बन गया। गांव में कथित रूप से बन रहे बूचड़खाना (गोवंश वध स्थल) के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और तत्काल निर्माण रोकने की मांग करते हुए […]

Breaking News