नाबालिग को निर्वस्त्र कर मुंह पर कालिख पोती और डेढ़ किलोमीटर बाजार में घुमाया

बालिका को भगाने के आरोप में उसके परिजनों ने बालकों बुरी तरह पीटा भी

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र में रौंगटे खडे कर देने वाली घटना हो गई। यहां एक नाबालिग को कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर मुंह पर कालिख पोती और बाजार में डेढ़ किलोमीटर तक घुमाया। पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की ई और फिर निर्वस्त्र कर हाथ बांध दिए इसके बाद उसे सरे बाजार घुमाया। जिसने भी ये दृश्य देखा वो सिहर उठा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हडकंप मच गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की बात की है।

मिली जानकारी के अनुसार पंवासा क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़े का नाबालिग लडक़ी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के घर से भाग जाने के बाद जब वे वापस मिले तो लडक़ी के परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीडित लडक़ा अपनी मां के साथ थाने पहुंचा जहां सुनवाई नहीं होने पर वह कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा।

बुरी तरह पीटा, कपड़े फाड़ दिए, फिर निर्वस्त्र कर घुमाया

बताया जाता है कि आरोपियों ने पहले लडक़ा-लडकी की तलाश कर उन्हें ढूंढ निकाला। इसके बाद लडक़े को पकडकऱ बुरी तरह पीटा, उसके कपडे फाड़ दिए। इसके बाद उसे निर्वस्त्र अवस्था में हाथ बांधकर बाजार में घुमाया।

पीडित ने पुलिस को बताया कि वह शंकरपुर में रहता था। पड़ोस में रहने वाली लडक़ी से उसकी दोस्ती हुई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। करीब तीन महीने पहले वह लडकी को लेकर घर से भाग गया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तलाश कर लिया। परिजनों की शिकायत के बाद लडक़े को जेल भेज दिया और लडक़ी को सुधार गृह भेजा था। इस दौरान आरोपियों ने लडक़े के घर में भी तोडफ़ोड़ की थी।

लडक़ा एक महीने बाद जेल से छूटा था। रिहा होने के बाद वह अपनी अपाहिज मां के साथ मौसी के घर देवास चला गया था। गुरुवार को मां की तबीयत खराब होने पर वह पैसे लेने के लिए उज्जैन आया था। लडक़ी के परिजनों के डर के चलते उसने दोस्त को श्री सिंथेटिक्स के पास बुलाया।किसी ने लडक़ी के परिजनों को उसके बारे में बता दिया तो वे श्रीसिंथेटिक्स पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

पीडित ने बताए आरोपियों के नाम

पीडि़त नाबालिग ने बताया कि लडक़ी को भगाने की बात पर भोला बैरागी, सीमा बैरागी, राहुल बैरागी, रूद्राक्ष बैरागी और विष्णु बैरागी ने उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद उसके कपड़े उतार दिए और हाथ रस्सी से बांधकर शंकरपुर से पंवासा थाने तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक निर्वस्त्र घुमाया।

पुलिस ने बचाया, आरोपी भी पकड़ और छोड़ दिए

पीडित ने बताया कि पंवासा थाने के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे इस हालत में देखा और छुडाकर थाने ले गए। उस समय मारपीट करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन शाम तक सभी को छोड़ दिया। पीडि़त के अनुसार इस घटना की जानकारी जब एनएसयूआई छात्र संगठन को लगी तो वे उसे पुलिस कंट्रोल रूम लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

चार आरोपी हिरासत में

मामले में एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में थाना पवंासा में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

नए घाटों के पौराणिक नाम रखने की तैयारी पर सीएम बोल चुके- हर घाट होगा रामघाट

Fri Jan 16 , 2026
उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा किनारे बनाए जा रहे 29.21 किमी लंबे नए घाटों के नामकरण की तैयारी चल रही है। जहाँ-जहाँ घाट बन रहे हैं, उस क्षेत्र के महत्व व पौराणिकता के आधार पर घाटों के नाम रखे जाएँगे। इसके लिए धार्मिक और धर्मस्व विभाग की टीम ज़रूरी जानकारी जुटाने में […]

Breaking News