उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित उंडासा तालाब के समीप तीन नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हुए एक मुस्लिम युवक को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्तााओं ने पकडकऱ पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रितेश माहेश्वरी रने बताया कि उंडासा तालाब के आसपास रहने वाले लोगों ने शिकायत की है कि युवक अक्सर तालाब के आसपास सूने स्थान पर नाबालिग बालिकाओं के साथ दिखता है। शनिवार को मंच के कार्यकर्ताओं को जब उक्त युवक की उंडासा तालाब के समीप बालिकाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति मेें होने की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। युवक नाबालिग बालिकाओं को गलत तरीके से छूते हुए फोटो खिंचवा रहा था।
कार्यकर्ताओं ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम इरफान मेव निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी पीपलीनाका बताया और कहने लगा कि वह कॉलेज के दोस्त हैं। नाबालिग बालिकाओं के परिजनों को बुलाया और युवक को थाने लेकर पहुंचे। यहां परिजनों ने बदनामी के डर से कार्रवाई से इनकार कर दिया।
हालांकि हिंदूवादी संगठन ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करनेेे के लिए आवेदन दिया है। टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
