नाबालिग भाई के साथ मिलकर चोरी किये थे लाखों के बर्तन

chori bag

उद्योगपुरी बर्तन कारखाने में हुई चोरी का खुलासा

उज्जैन, अग्निपथ। ढांचाभवन उद्योगपुरी में सप्ताहभर पहले बर्तन कारखाने में हुई चोरी को बदमाश ने नाबालिग भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बर्तन बरामद किये है। दोनों ने क्षेत्र में हुई एक अन्य वारदात को करना भी कबूल किया है। बदमाश को रिमांड पर लेकर पुलिस ने नबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले उद्योगपुरी में बर्तन कारखाने का ताला तोड़कर बदमाशों ने पीतल के बर्तन चोरी कर लिये थे। मामले में कार्तिक चौक के रहने वाले आत्मसिंह पंजाबी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था। उद्योगपुरी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर 2 बदमाश बर्तनों का बोरा लेकर जाते दिखाई दिये थे।
जिनकी तलाश करने पर थाना क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में रहने वाले पारदी समाज के 2 भाईयों को हिरासत में लिया गया। एक नाबालिग था, दूसरे ने अपना नाम राजीव सिसौदिया बताया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया।
उनकी निशानदेही पर एक क्विंटल वजनी पीतल के बर्तन बरामद किये गये है। अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों भाईयों ने अप्रैल माह में अनाज मंडी में एक दुकान का ताला तोड़कर कूलर की मोटर, केबल वायर चोरी करना भी बता दिया। पुलिस ने दोनों से कूलर की मोटर और केबल जप्त की है।
टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि दोनों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया था। जहां से एक को रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि क्षेत्र में हुई कुछ ओर चोरियों का सुराग मिल सकता है। नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है।

Next Post

चाकू मारकर व्यापारी की हत्या, घर में छुपकर बैठा था बदमाश

Sat May 11 , 2024
परिजनों ने सड़क पर शव रख किया चक्काजाम उज्जैन, अग्निपथ। इलेक्ट्रिानिक व्यापारी की शनिवार सुबह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश घर में छुपकर बैठा था। व्यापारी के मार्निंग वॉक से लौटते ही दरखाजा खोलने पर बदमाश ने हमला कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सड़क पर शव […]
चाकू

Breaking News