सीहोर, अग्निपथ। सीहोर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बारह वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में फ़रार आरोपी विशाल इवने को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी को खातेगाँव बस स्टैंड से दस्तयाब किया गया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया और वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
यह मामला तब सामने आया जब फरियादी ने भेरुंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि विशाल नामक युवक उनकी बारह वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस शिकायत पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अपहृता की तत्काल दस्तयाबी और आरोपी की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और एसडीओपी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरुंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए नाबालिग अपहृता को खातेगाँव बस स्टैंड से आरोपी विशाल इवने के कब्ज़े से दस्तयाब किया। पूछताछ और बयानों में नाबालिग ने आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने और बलात्कार करने की बात बताई। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराएँ जोड़ी गईं। पुलिस ने आरोपी विशाल इवने को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
