धार, अग्निपथ। जिले में एक नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी ने न केवल लडक़ी से जबरन शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उसके गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की गोलियां भी खिलाईं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पीडि़ता (बदला हुआ नाम सिमरन) ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले वह आरोपी मोहित और उसके भाई से गरबा सीखने के दौरान मिली थी। इसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के बहाने शहर के मोहन टॉकीज चौराहे पर स्थित सागर होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला कई बार चला, जिसमें आरोपी उसे होटल के साथ-साथ फोरलेन स्थित लबरावदा की टेकरी पर भी ले गया।
दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई तो दी गोलियां
लगभग एक साल पहले, लडक़ी गर्भवती हो गई। जब उसकी मां को यह बात पता चली, तो उन्होंने आरोपी मोहित को घर पर बुलाया। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे बदनाम कर देगा और जान से मार देगा। डर के कारण मां-बेटी ने इस घटना को छिपाए रखा। कुछ दिन बाद, आरोपी ने लडक़ी को गर्भपात की गोलियां दीं, जिससे उसका गर्भ गिर गया।
जब पीडि़ता को पिछले तीन महीनों से मासिक धर्म नहीं हुआ, तो उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। परिजनों ने आरोपी के घर जाकर बात करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी और उसके परिवार ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद, पीडि़ता के परिजन थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दुष्कर्म धारा 376 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, पीडि़ता का मेडिकल चेकअप कराया गया है, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है। पीडि़ता को आगे की जांच के लिए धार के बजाय गुरुवार को इंदौर ले जाया जाएगा।
